Advertisement

दिल्ली: हाथ में पापड़ और PPE किट पहने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हर्षवर्धन के घर के बाहर प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीपीई पहनकर, हाथ में पापड़ लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पापड़ वाले वीडियो के खिलाफ भी अपना विरोध जताया.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (फोटो- सुशांत मेहरा) यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन (फोटो- सुशांत मेहरा)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

  • कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन रखी थी
  • केंद्रीय मंत्री के बयान का कर रहे थे विरोध

देश मे बढ़ते कोरोना के मामले और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पापड़ वाले वीडियो के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बिल्कुल अलग तस्वीर देखने को मिली. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन रखी थी.

Advertisement

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीपीई पहनकर, हाथ में पापड़ लेकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पापड़ वाले वीडियो के खिलाफ भी विरोध जताया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेंटिलेटर व अन्य हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध कराने का काम करे. लेकिन पीएम मोदी के मंत्री ‘भाभी जी के पापड़' खाने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रदर्शकारियों का ये भी कहना था कि कई मंत्री तो ‘गो कोरोना गो’ के नारे लगवा रहे हैं. क्या ऐसे कोरोना काबू में होगा?

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पापड़ का प्रचार करते हुए ये दावा कर रहे थे कि इसको खाने से कोरोना से बचाव होगा. जिसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस दौरान भले ही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट और मास्क लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. पुलिस ने कई बार कार्यकर्ताओं को इस बारे में सचेत किया, लेकिन वो नहीं माने और अंत में पुलिस ने सभी को हिरासत में किया और अपने साथ ले गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement