Advertisement

दिल्ली: नगर निगम कर्मचारियों के वेतन संकट पर HC में PIL दाखिल, ऑडिट की मांग

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. उन्होने नगर निगमों को फंड आवंटन करने, जारी करने और निगमों द्वारा मिली राशि के मामले में ऑडिटर जनरल के हस्तक्षेप और फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ ऑडिट की मांग की है.

कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने दाखिल की PIL
  • फॉरेंसिक जांच के साथ ही ऑडिट की मांग

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी पर फंड की वजह से संकट मंडराता रहता है. जिसे लेकर लगातार राजनीति होती रहती है. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने दिल्ली हाईकोर्ट में तीनों दिल्ली नगर निगमों के फंड आवांटन को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में ऑडिटर जनरल के हस्तक्षेप और फॉरेंसिक के साथ-साथ ऑडिट की भी मांग की है.

Advertisement

कांग्रेस नेता अभिषक दत्त का कहना है कि पीआईएल में कहा गया है कि भारतीय संविधान की धारा 243-आई और 243-वाई के अतंर्गत उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली वित्त आयोग का गठन दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच अर्जित टैक्सों, टोल, ड्यूटी के वितरण के लिए किया गया था. पांचवे वित्त आयोग 2016-2021 के लिए अक्टूबर 2017 में रिपोर्ट जारी हुई थी. लेकिन दिल्ली सरकार ने निगमों को पांचवे वित्त आयोग के मुताबिक राशि जारी नहीं की है. जबकि चौथे वित्त आयोग के अनुसार दी जाने वाली राशि भी बकाया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चौथे वित्त आयोग में 12.5 प्रतिशत की सिफारिश होने के बावजूद भी 10.5 प्रतिशत की राशि देना तय हुआ, परंतु केजरीवाल सरकार ने कभी भी निगमों को यह राशि नहीं दी. दिल्ली सरकार ने निगमों को कितना पैसा जारी किया. यदि तीनों निगमों को यह राशि मिली तो उन्होंने किन-किन मदों में उसका व्यय किया और जीरो पारदर्शिता के तहत तीनों निगमों को दी जाने वाली राशि के उपयोग किन मदों में हुआ, इसकी जांच कम्पट्रोलर ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (सीएजी) द्वारा की जानी चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा दिल्लीवासियों को गुमराह करने के लिए निगमों को 13000 करोड़ रुपये जारी करने के लिए बीजेपी नेता केजरीवाल के खिलाफ धरने दे रहे हैं और आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित निगमों पर 2500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

अभिषेक दत्त के मुताबिक पीआईएल दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है, साथ ही इसे रिप्रेजेंटेशन के तौर पर नगर निगम और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो इस बाबत जवाब दें? साथ ही असंतुष्ट होने की स्थिति में याची को दोबारा कोर्ट का रुख करने की बात अभिषेक दत्त ने दिल्ली हाईकोर्ट के हवाले से कही है. 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement