Advertisement

दिल्ली: चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने नकली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को बुलंदशहर से पकड़ा है जिसके पास से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को भी जब्त किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नकली भारतीय नोटों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.98 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबैर उर्फ सोनू (26), फाज़िल (19) और मोहसिन (19) के रूप में हुई है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं.

Advertisement

सेंट्रल (जिला) पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य पहाड़गंज इलाके में भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर आने वाला है. इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और गांधी मार्केट के पास अलग-अलग स्थानों पर जाल बिछाया गया.

डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार, पुलिस टीम ने वहां दो संदिग्धों फाज़िल और मोहसिन को देखा, जो नकली नोटों की आपूर्ति के लिए आए थे. लगभग 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने स्कूटर पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

100-100 रुपये के नकली नोट बरामद

पुलिस ने उनके पास से 100 रुपये के नकली नोटों के 40 बंडल बरामद किए, जो कि रबर बैंड में बंधे हुए थे और पॉलिथीन में रखे गए थे. जब इन नोटों की जांच की गई तो वो नकली पाए गए.

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वो नकली भारतीय नोटों की खरीद-बिक्री और आपूर्ति के धंधे में शामिल थे और वो यहां नकली नोटों की आपूर्ति करने आए थे. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें ये नकली नोट जुबैर उर्फ सोनू से मिले थे, जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. इसके बाद पुलिस ने जुबैर को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक प्रिंटर, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटर भी बरामद किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement