Advertisement

दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया, जो 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी में शामिल था. आरोपी ने एक फर्जी बैंक खाता खोलकर पांच अनधिकृत लेन-देन किए थे. पुलिस ने तकनीकी निगरानी से उसे कोलकाता के मटियाबुर्ज से पकड़ा. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खाता विवरण एक अन्य अपराधी को सौंपा, जो अभी फरार है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो एक व्यक्ति के बैंक खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस धोखाधड़ी के दौरान आरोपी ने एक फर्जी खाता बनाकर यह रकम उड़ा ली थी.

पुलिस ने बताया कि महिला अपूर्व सिसोदिया ने 18 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने कहा था कि उसके पिता के बैंक खाते से पांच अनधिकृत लेन-देन किए गए थे, जिनमें से हर एक में 2 लाख रुपये की रकम निकाली गई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी वाली लेन-देन को साइबर अपराधियों से जुड़े खातों से जोड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारोबारी से लूट की साजिश को नाकाम किया, चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी का सहारा लिया. मोबाइल IMEI ट्रैकिंग और ई-मेल खाता विश्लेषण से पता चला कि धोखाधड़ी वाली लेन-देन को साइबर अपराधियों से जुड़े खातों से जोड़ा जा सकता है. पुलिस की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता के मटियाबुर्ज इलाके में स्थित साइबर अपराध का एक प्रमुख हब तक पहुंचने में सफलता पाई.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी (साउथईस्ट) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने उस स्थान पर छापा मारा और मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी जब्त किया है. पूछताछ के दौरान वसीम ने स्वीकार किया कि उसने चमन आरा के नाम पर एक धोखाधड़ी बैंक खाता खोला था. जिसे उसने लोन मंजूरी के नाम पर खोलने का दावा किया था. इसके बाद उसने उस खाता विवरण को एक साथी अपराधी को कमीशन के बदले सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है और जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement