Advertisement

AAP MLA अमानतुल्ला अरेस्ट, समर्थकों ने पुलिस स्टेशन घेरा, कई इलाकों में सड़क जाम

अपने विधायक की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी पर तो हमलावर रहे ही, मामले को दलित उत्पीड़न और गुजरात से भी जोड़ दिया.

AAP विधायक अमानतुल्ला की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन AAP विधायक अमानतुल्ला की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन
पंकज जैन/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. AAP विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दिल्ली में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रविवार शाम को साकेत कोर्ट ने अमानतुल्ला को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधायक की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है.'

 अपने विधायक की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल पीएम मोदी पर तो हमलावर रहे ही, मामले को दलित उत्पीड़न और गुजरात से भी जोड़ दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आनंदीबेन गुजरात में दलितों-पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती हैं और मोदीजी दिल्ली वालों को झूठे केस में जेल भेजते हैं. दिल्ली-गुजरात अब मिलकर लड़ेंगे.

वहीं आप समर्थकों ने जामिया नगर थाने पर पहुंचकर विधायक को सामने लाने की मांग की. उन लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया. इसके अलावा बदरपुर बॉर्डर के पास भी आप समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम किया.

Advertisement

'बीजेपी के इशारे पर हुई ऊना हिंसा'
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने ऊना हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. रविवार सुबह किए ट्वीट में केजरीवाल ने ऊना में दलितों की पिटाई और हिंसा के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है.

केजरीवाल ने लिखा, 'दलित हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी से साबित होता है कि ये हमले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय सहयोग से हो रहे हैं.'

गुजरात सरकार पर दलितों का दमन करने का आरोप
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजकोट जाकर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की थी. इस दौरान केजरीवाल ने गुजरात सरकार को दलित विरोधी करार दिया. उन्होंने गुजरात सरकार पर दलितों का दमन करने का आरोप लगाया.

'आत्महत्या के बजाय करें आंदोलन'
केजरीवाल की मानें तो पहले भी दलितों पर कई हमले हुए लेकिन किसी की खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. दिल्ली के सीएम ने पीड़ि‍तों से कहा कि वे आत्महत्या करने की बजाय आंदोलन करें. केजरीवाल ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा, 'दलितों को अन्याय के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए आत्महत्या नहीं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement