Advertisement

दिल्ली: नांगलोई इलाके में बच्चा चोरी के शक में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके में बच्चा चोरी के शक में चार आरोपियों को पकड़ा है. आशंका है कि इस गैंग में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं. इनमें एक कपल भी है. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नांगलोई इलाके में बच्चा चोरी के शक में चार आरोपियों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच से पता चला है कि ये बच्चों को पहले चुराते थे और फिर उनको बेच देते थे. इनमें एक कपल भी है. आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों का गैंग बच्चों को कहां से चुराता था और उनको बेचने के लिए कस्टमर कहां से लाते थे, इसकी पूछताछ भी हो रही है. वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अब तक यह गैंग कितने बच्चों को चुरा चुका है. आशंका है कि इस गैंग में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं. अभी और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है.

Advertisement

गौरतलब है कि मानव तस्करी के मामले में पिछले सप्ताह CBI की टीम ने केशव पुरम इलाके से छापेमारी कर एक घर से दो नवजात शिशु को बरामद किया. कुल 7-8 बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का सामने आया. सीबीआई ने इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ की. बताया गया कि मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के लोग अस्पताल से नवजात बच्चों की चोरी करते थे.

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सीबीआई ने 7-8 बच्चों को रेस्क्यू करके खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement