Advertisement

सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स सप्लाई करने वाला शख्स गिरफ्तार, गांजा-चरस समेत कई नशीले पदार्थ बरामद

दिल्ली पुलिस को 18 फरवरी को सूचना मिली कि राजीव गुप्ता नाम का शख्स कमला नगर इलाके में किराये के मकान में काम कर रहा है. इस गुप्त सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने उस मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कई नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद किए.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता था. ये शख्स दिल्ली और नोएडा के कैफे और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को टारगेट करता था. 

15 फरवरी को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, रेपिडो और पेटीएम का उपयोग करके राजीव गुप्ता नाम का शख्स ड्रग्स सप्लाई कर रहा है. उसका नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर के कैफे और डीयू के छात्रों के बीच फैला हुआ था.

Advertisement

गांजा-चरस समेत कई नशीले पदार्थ बरामद 

दिल्ली पुलिस को 18 फरवरी को सूचना मिली कि राजीव गुप्ता नाम का शख्स कमला नगर इलाके में किराये के मकान में काम कर रहा है. इस गुप्त सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने उस मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को करीब तीन किलो गांजा, आधा किलो चरस, मेथफेटामाइन, पार्टी टेबलेट, नापताल करने वाली मशीन और दो स्मार्ट फोन मिले. इन मोबाइल में कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद किए गए सभी सामान को जब्त कर लिया है. 

पंजाब में भी बरामद हुआ था 5 किलो हेरोइन

इससे पहले पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने जनवरी महीने में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने पांच किलो हेरोइन और 12 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ था. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया था कि इस ऑपरेशन को लोपोके गांव के पास चलाया गया था, जहां से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement