Advertisement

हरियाणा से बिहार भेजने थे शराब, 144 पेटियों को साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दोनों इनोवा कार से तस्कीर किया करते थे. इनोवा के पीछे तस्करों ने आर्मी के ड्रेस की पट्टी लगा रखी थी जिसकी वजह से पुलिस इन्हें रोकती नहीं थी.

शराब की 144 पेटियां जब्त शराब की 144 पेटियां जब्त
हिमांशु मिश्रा/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पिछले कई सालों से शराब की तस्करी में लिप्त थे. ये हरियाणा से सस्ती शराब खरीद कर ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि बिहार में जहां शराबबंदी है, वहां भी सप्लाई किया करते थे. पुलिस के मुताबिक तस्करों को बिहार से मोटा मुनाफा होता है क्योंकि वहां पर तय रेट से ज्यादा पैसा मिलता. शराबबंदी की वजह से वहां शराब चोरी छिपे मंहगे दामों पर बिकती है.

Advertisement

दोनों इनोवा कार से तस्कीर किया करते थे. इनोवा के पीछे तस्करों ने आर्मी के ड्रेस की पट्टी लगा रखी थी जिसकी वजह से पुलिस इन्हें रोकती नहीं थी, लेकिन नए साल पर पुलिस के पास पक्की जानकारी थी कि हरियाणा से इनोवा में शराब बिहार और दिल्ली भेजी जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की दो इनोवा गाड़ियां मूलचंद की तरफ से नोएडा की तरफ जा रही हैं जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बैरिकेटिंग कर दोनों गाड़ियों को रुकवा लिया और गाड़ी की चेकिंग की.

तलाश में पुलिस को दो इनोवा गाड़ियों से 144 पेटी शराब मिली. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को चला रहे सुमित और सागर को गिरफ्तार कर लिया है. साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि ये दोनो यूपी के शराब माफिया सुरेश पंडित गैंग के लिए काफी समय से शराब की तस्करी करते आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के परिवार से कोई ना कोई कभी आर्मी में रहा है जिसका इन दोनों ने शराब तस्करी के लिए फायदा उठाया. पुलिस के मुताबिक इन दोनों की योजना नए साल पर ढेरों पैसे बनाने की थी, लेकिन इस बार इनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement