Advertisement

दिल्ली में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, करीब 3 करोड़ रुपये के स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन तस्करों से 512 ग्राम स्मैक बरामद किया है जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये हैं. सप्लायर अवतार सिंह उर्फ रिक्की को तिलक नगर से गिरफ्तार किया और ड्रग्स की बिक्री से जुड़ी नकदी बरामद की. पुलिस ने बताया कि पुष्पा स्मैक को खरीदकर छोटे-छोटे पैकेट्स में बदलती थी.

एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 512 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई स्मैक की बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपये है. इसके अलावा, आरोपियों के पास से 5.1 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के अभियान के दौरान इन्हें पकड़ा गया है. पुलिस ने 20 जनवरी को एक गुप्त सूचना के आधार पर स्वरूप नगर में पुष्पा और अवेश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान मामले की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने सप्लायर अवतार सिंह उर्फ रिक्की को तिलक नगर से गिरफ्तार किया और ड्रग्स की बिक्री से जुड़ी नकदी बरामद की. पुलिस ने बताया कि पुष्पा स्मैक को खरीदकर छोटे-छोटे पैकेट्स में बदलती थी और फिर इन्हें हैदरपुर रेलवे ट्रैक के पास बिट्टू के माध्यम से वितरित करती थी. रिक्की पुष्पा को स्मैक की खेप देता था.

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से राजधानी में ड्रग्स के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की नशीली दवाओं के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement