Advertisement

Delhi Crime: रोहिणी में कार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से छह चोरी की कारें और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की गाड़ियां बेचने की फिराक में हैं, जिसके बाद जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

कार चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार (AI Generated Image) कार चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार (AI Generated Image)
aajtak.in
  • बाहरी उत्तरी दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी जिले के रोहिणी इलाके में कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगन (32), सुमन, शिवम (27) और राहुल (27) के तौर पर हुई है. पुलिस ने छह चोरी की कारें और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पुलिस को 26 फरवरी को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की गाड़ियां बेचने की योजना बना रहे हैं. इन वाहनों को रोहिणी के अलग-अलग इलाकों में छुपाकर रखा गया था. 

Advertisement

कार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

सूचना के आधार पर पुलिस ने बवाना नहर के पास जाल बिछाया और दोपहर 3:30 बजे खेड़ा कलां से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका. जांच करने पर पता चला कि यह कार आदर्श नगर से चोरी हुई थी. कार से एक और नंबर प्लेट मिली, जो शहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई चोरी से जुड़ी थी.

इसके बाद पुलिस ने गगन और सुमन को गिरफ्तार कर लिया और अलीपुर क्षेत्र से दो और चोरी की गाड़ियां जब्त कीं. इसी तरह, रोहिणी में एक और जाल बिछाया गया, जहां महेंद्र पार्क इलाके से चोरी हुई एक कार को रोका गया. इस दौरान शिवम और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया 

पूछताछ में आरोपियों ने कई कार चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है. पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement