Advertisement

काम पर लौटी दिल्ली पुलिस, जवान बोले- कमिश्नर पर हमें भरोसा

वकीलों से विवाद के बाद धरने पर बैठी दिल्ली पुलिस काम पर लौट आई है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर रोज की तरह जवान तैनात हैं. आजतक से बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा कि हमारा जनता ने साथ दिया.

दिल्ली पुलिस ने वकीलों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन (फोटो-ANI) दिल्ली पुलिस ने वकीलों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन (फोटो-ANI)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

  • दिल्ली में धरना खत्मकर काम पर लौटी पुलिस
  • जनता का साथ मिलने पर कहा शुक्रिया
  • कहा- कमिश्नर के काम पर हमें भरोसा

वकीलों से विवाद के बाद धरने पर बैठी दिल्ली पुलिस काम पर लौट आई है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर रोज की तरह जवान तैनात हैं. आजतक से बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान ने कहा कि हमारा जनता ने साथ दिया. कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के आश्वासन पर हमें भरोसा है. हम भी इंसान हैं. इस बात का ध्यान रखना चाहिए. कल जब हम आम लोगों की जगह धरने पर बैठे तब पता चला धरनारत लोगों पर डंडे चलाना कैसा होता है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के कर्मी मंगलवार को 'वी वांट जस्टिस' और 'हमारा सीपी (पुलिस कमिश्नर) कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो' के नारे लगा रहे थे. उन्होंने अपने वरिष्ठों के शांत करने की कोशिश को नकार दिया, क्योंकि वे एक दिन पहले अपने सहयोगियों की वकीलों द्वारा पिटाई किए जाने पर अपना गुस्सा निकालने के लिए जमा हुए थे.

आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह सड़क जाम कर लिया और व्यस्त चौराहे पर ट्रांसपोर्ट रुक गया. इसमें महिलाएं भी वर्दी व सादे कपड़ों में थीं. उनके साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब के पुलिसकर्मी भी शामिल हो गए. इसमें सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भी थे.

पहली बार बेबस दिखी पुलिस

पुलिसकर्मी शनिवार को हुई हिंसा के बाद साकेत व तीस हजारी कोर्ट में कुछ वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटे जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. शनिवार को कथित तौर पर पार्किं ग विवाद को लेकर पुलिस व वकीलों के बीच हिंसा हुई, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आईं.

Advertisement

जनता से समर्थन की अपील करता हुआ दिल्ली पुलिस का बैनर आईटीओ पुलिस मुख्यालय के बाहर लगा था. इस पर लिखा था, "विद यू फॉर यू आलवेज" साथ ही में लिखा था, 'लेकिन इस बार हमें आपकी मदद की जरूरत है.'

प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल निलंबन आदेश वापस लेने की मांग की और वे साफ तौर पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से नाराज थे, जो इससे पहले अधिकारियों से उनके प्रदर्शन को वापस लेने का आग्रह कर चुके थे. वहां पटनायक के खिलाफ भी नारे लगाए गए, 'पुलिस कमिश्नर हाय, हाय.' पुलिस अधिकारियों ने पुलिस यूनियन के गठन की भी मांग की.

गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना पर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना में पुलिस व वकीलों में से कई घायल हो गए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के निलंबन को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई. इस घटना ने पुलिसकर्मियों को किरण बेदी की भी याद दिला दी, जब उन्होंने 1988 की एक घटना में वकीलों के खिलाफ अपने पुलिस बल का खुलकर साथ दिया था.

क्यों किरण बेदी की आई याद?

1988 की घटना के दौरान तत्कालीन पुलिस उपायुक्त किरण बेदी ने वकीलों का सामना किया, जो चोरी के संदेह में एक वकील को हथकड़ी लगाए जाने का विरोध कर रहे थे. 17 फरवरी, 1988 को करीब 3,000 लोगों की हिंसक भीड़ तीस हजारी कोर्ट परिसर पहुंची और वकीलों के वाहनों व कार्यालयों को उसने नष्ट कर दिया था. वकीलों ने आरोप लगाया था कि हिंसा वकीलों की हड़ताल के खिलाफ बेदी द्वारा कराई गई थी.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement