Advertisement

8 राज्यों में दिल्ली पुलिस की रेड, 100 गाड़ियां चुराने वाले रैकेट का खुलासा, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, मेरठ, कोलकत्ता, मेघालय, बिहार, बंगाल, हरियाणा और झारखंड में छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से पुलिस को 12 गाड़ी, डुप्लीकेट चाबी और नकली नम्बर बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के बाकि सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

दिल्ली पुलिस ने चोर गैंग पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली पुलिस ने चोर गैंग पकड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:10 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े लग्जरी कार चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिन्होंने पिछले एक साल में दिल्ली से 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को चुराया औऱ फिर उन्हें मेघालय से रजिट्रेशन कराने के बाद देश के दूसरे राज्यों में बेच देते थे. पुलिस की टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, मेरठ, कोलकत्ता, मेघालय, बिहार, बंगाल, हरियाणा और झारखंड में छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से पुलिस को 12 गाड़ी, डुप्लीकेट चाबी और नकली नम्बर बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के बाकि सदस्यों की जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि टीम जिले में वाहन चोरी के मामलों की जांच कर रही थी. कई घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को एक शख्स की जानकारी मिली. एसआई संजीव बालयान ने इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि फरीदाबाद में रहने वाला सुमित चोरी की लग्जरी कारों से विदेशी शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने सुमित की गिरफ्तारी के लिए फरीदाबाद में छापा मारा, जहां से कपिल भड़ाना को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया. 

अधिकारी ने बताया कि  कपिल ने पूछताछ में बताया कि वह सुमित के लिए शराब तस्करी का काम करता है. वह लोग बिहार में विदेशी शराब की तस्करी करते हैं क्योंकि वहां शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बिहार जाने के लिए आरोपी लग्जरी कार का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि लग्जरी कार को पुलिस नहीं रोकती. सुमित के घर से भी चोरी की एक कार बरामद की गई, जिसके बाद कपिल ने बताया कि वह चोरी की कार मोहम्मद सामी से खरीदता था. 

Advertisement

नोएडा में भी दिल्ली पुलिस की छापेमारी

पुलिस ने नोएडा में छापा मारकर मोहम्मद सामी को भी गिरफ्तार कर चोरी की एक लग्जरी कार बरामद की. मोहम्मद सामी ने बताया कि वह गाड़ी मेरठ के कुख्यात नदीम गैंग से खरीदता है और कमीशन पर बेच देता है मोहम्मद सामी की निशानदेही पर पुलिसने नदीम गिरोह के शादाब को गिरफ्तार किया.

कोलकाता से एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को पूछताछ में शादाब ने बताया कि वह जमशेदपुर में राजू उर्फ नौशाद को गाड़ी बेचता है. नौशाद कोलकत्ता का रहने वाला है और पुलिस ने उसे कोलकत्ता से गिरफ्तार कर लिया. नौशाद के पास से पुलिस ने 9 लग्जरी गाड़ी, 10 चाबियां, औजार, फर्जी नंबर प्लेट बरामद की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि गाड़ी लेने के बाद उन्हें मेघालय ले जाता था. जहां गाड़ियों का रजिस्टेशन किया जाता था और उनके नम्बर बदल जाने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था. नौशाद में बताया कि वह पांच से आठ लाख में लग्जरी गाड़ी खरीदता था और फिर उन्हें अच्छे दामों में बेच दिया करता था. आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक साल में सौ से ज्यादा गाड़ी दिल्ली से लाकर बेच चुका है.

(रिपोर्ट: राकेश सोनी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement