Advertisement

दिल्ली में 5600 करोड़ की कोकीन की खेप अकेली नहीं, शहर में हैं ड्रग्स तस्करी के 64 हॉट स्पॉट! लिस्ट में नया-नया जुड़ा है DU नॉर्थ कैम्पस

दिल्ली पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एक सर्वे के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे 64 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है. डीयू नॉर्थ कैम्पस हॉट स्पॉट की सूची में शामिल स्थानों में से एक है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली में रेड डालकर 5600 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की. (Photo: X/@DelhiPolice) दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली में रेड डालकर 5600 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की. (Photo: X/@DelhiPolice)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली में रेड डालकर 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब 5600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं का भंडाफोड़ कहा जा रहा है. इस मामले में स्पेशल सेल ने 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोकीन की इस बड़ी खेप के पीछे एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का हाथ है. स्मगलिंग करके दिल्ली लाए गए ड्रग्स का इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल पार्टियों में किया जाता है.

Advertisement

स्पेशल सेल ने शुक्रवार को जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी नाम के शख्स को पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. वह यूनाइटेड किंगडम भागने की कोशिश कर रहा था. वह मूल रूप से भारत का रहने वाला है और गत 17 वर्षों से यूके में रह रहा है. भारत में कार्टेल के संचालन की निगरानी के लिए वह लंदन से आया था. उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रग्स जब्त करने और चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद वह ब्रिटेन भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों का मानना ​​है कि यह ड्रग सिंडिकेट भारत में दिल्ली और मुंबई से संचालित होता है और इसका दुबई कनेक्शन है. इस मामले में तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भरत जैन (48) की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली में  ड्रग्स सिंडिकेट का पहला वाकया नहीं

हालांकि, दिल्ली में यह ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ का पहला वाकया नहीं है. हर साल लाखों करोड़ का नशीला पदार्थ सीज होता है. इस साल मार्च में दिल्ली पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा किए गए एक इंटरनल सर्वे के अनुसार जामा मस्जिद, छतरपुर, निजामुद्दीन और मजनू का टीला मादक पदार्थों की तस्करी के लिए 'हॉट स्पॉट' के रूप में उभरे हैं. इस सर्वे का हिस्सा रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में 64 ऐसे हॉट स्पॉट की पहचान की है. एएनटीएफ अधिकारियों द्वारा एकत्र की गई जमीनी जानकारी और हाल ही में मादक पदार्थों की जब्ती और शहर में दवाओं की आपूर्ति और बिक्री में शामिल लोगों की गिरफ्तारी से जुड़े आंकड़ों के आधार पर इन 64 हॉट स्पॉट की पहचान की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से बरामद की गई 5600 करोड़ के ड्रग मामले में 5वीं गिरफ्तारी, अमृतसर एयरपोर्ट से एक आरोपी पकड़ा गया

दिल्ली में चिन्हित किए गए हैं 64 ड्रग्स हॉट स्पॉट

एएनटीएफ के सर्वे से यह भी पता चला है कि हेरोइन, गांजा और चरस सबसे आम मादक पदार्थ हैं जो दिल्ली और उसके आसपास बेचे जाते हैं. मई 2021 में दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स विंग, जिसे तब नारकोटिक्स सेल कहा जाता था, द्वारा इसी तरह के एक सर्वे में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए 15 हॉट स्पॉट की पहचान की गई थी. तब इन हॉट स्पॉट की पहचान तस्करों की गिरफ्तारी औ प्रतिबंधित पदार्थों की जब्ती की आधार पर की गई थी.  एएनटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'दो वर्षों में ड्रग्स हॉट स्पॉट की संख्या 64 हो गई है, जिसमें तीन स्थान- पहाड़गंज, हौज खास विलेज और खानपुर हमारी सूची से बाहर हुए हैं, लेकिन 12 नए हॉट स्पॉट इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और राष्ट्रीय राजधानी में कुल ड्रग्स ट्रैफिकिंग हॉट स्पॉट की संख्या 64 पहुंच गई है.'

Advertisement

डीयू नॉर्थ कैम्पस भी हॉट स्पॉट सूची में शामिल

एएनटीएफ अधिकारी के मुताबिक डीयू नॉर्थ कैम्पस हॉट स्पॉट की सूची में शामिल नए स्थानों में से एक है. दिल्ली स्थित तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की आपूर्ति की जाती है और इसकी जड़ें मेघालय सहित अन्य राज्यों में हैं. खरीदार ज्यादातर कैम्पस के आसपास रहने वाले छात्र हैं. हेरोइन, गांजा और चरस की मांग इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में छतरपुर, मोहन गार्डन, नवादा और उत्तम नगर को चार स्थानों के रूप में पहचाना गया है, जहां कोकीन और सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए, जिसे एक्स्टसी या मौली भी कहा जाता है, बेचा जाता है. अधिकारियों ने कहा कि एएनटीएफ उन लोगों पर भी फोकस कर रहा है जो एक संगठित गिरोह की तरह अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर 42 iPhone के साथ पकड़ाए 5 यात्री, दुबई-हांगकांग से तस्करी करके ला रहे थे

नवंबर और दिसंबर 2022 के बीच किए गए ऐसे ही एक ऑपरेशन में, एएनटीएफ अधिकारियों ने पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी से एक परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसी तरह, पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में इस तरह का एक और ऑपरेशन इस साल फरवरी-मार्च में किया गया था, जब एएनटीएफ अधिकारियों ने इलाके के एक प्रमुख ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान रिंकू तोमर और उसके आपूर्तिकर्ता राहुल उर्फ ​​काकू के रूप में हुई थी. इनसे पूछताछ में पता चला कि उत्तरी दिल्ली के एक ड्रग डीलर से उसे हेरोइन की आपूर्ति मिल रही थी. डीलर की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वह फरार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement