Advertisement

SC वकील का दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस, प्रदर्शन में शामिल जवानों पर एक्शन की मांग

इसी को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लीगल नोटिस भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में वकील वरुण ठाकुर ने इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं.

दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन पर कमिश्नर को नोटिस दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन पर कमिश्नर को नोटिस
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नोटिस
  • SC वकील वरुण ठाकुर ने भेजा है लीगल नोटिस
  • प्रदर्शन कर रहे जवानों पर एक्शन लेने की मांग
तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुआ विवाद अभी थमा नहीं है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के जवानों ने पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया, अब इसी को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लीगल नोटिस भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में वकील वरुण ठाकुर ने इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं.

इसके अलावा नोटिस में मांग की गई है कि धरने में जो पुलिस जवान शामिल हुए हैं, उनकी पहचान की जाए और कार्रवाई की जाए. साथ ही ये भी कहा गया है कि पुलिस का इस तरह से प्रदर्शन लोगों के मन में डर पैदा करता है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शन कर रहे जवानों पर कोई एक्शन नहीं लिया.

Advertisement

वकील वरुण ठाकुर ने भेजा है नोटिस

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने वकीलों के द्वारा किए जा रहे हमले के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. जवानों ने मांग की थी कि उनके साथ बदसलूकी करने वाले वकीलों पर एक्शन लिया जाए, तीस हजारी कोर्ट हिंसा के दौरान जिन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है वो वापस लिया जाए.

प्रदर्शन कर रहे जवानों को संबोधित करने के लिए जब पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक आए थे, तब उन्होंने जवानों से शांति की अपील की थी और ड्यूटी पर लौट जाने को कहा था. हालांकि, पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद भी काफी देर तक जवान प्रदर्शन करते रहे थे.

अमूल्य पटनायक ने जवानों को आश्वासन दिया था कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उनकी जांच की जा रही है और सही एक्शन लिया जाएगा. हालांकि, जब करीब 10 घंटे के बाद जवानों की मांगों को मान लिया गया तब हड़ताल को खत्म कर दिया गया. बुधवार को दिल्ली पुलिस के जवान दोबारा अपने काम पर लौटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement