Advertisement

Delhi Crime: 'खाकी' हुई दागदार, एक करोड़ की ड्रग्स के साथ दिल्ली पुलिस का SI और उसका साथी गिरफ्तार, 1 किलो MDMA बरामद

दिल्ली पुलिस के एसआई और उसके साथी को एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रैफिक पुलिस में अशोक विहार सर्किल में तैनात है और उसका साथी रवि नेपाल का रहने वाला है. ड्रग्स के अलावा इनके पास से अर्बन कार को भी पुलिस ने जब्त किया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली पुलिस के एसआई और उसके साथी को एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने सब इंस्पेक्टर को दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सिपाही का नाम मनीष और उसके साथ का नाम रवि है. आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई.

जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रैफिक पुलिस में अशोक विहार सर्किल में तैनात है और उसका साथी रवि नेपाल का रहने वाला है. ड्रग्स के अलावा इनके पास से अर्बन कार को भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. 

Advertisement

ड्रग्स की तस्करी में SI और उसका साथी गिरफ्तार 

इससे पहले नशे के कारोबार में शामिल दक्षिण अफ्रीका फरार हुआ दिल्ली पुलिस का एएसआई नरेश कुमार अब तक पकड़ा नहीं गया है. मनीष और रवि के कब्जे से एक किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस को अंदेशा है कि दिल्ली पुलिस का ये सिपाही लंबे समय से ड्रग्स का कारोबार कर रहा है.  स्पेशल सेल ने सिपाही और उसके रवि को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. 

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांच पर लिया

बता दें, बीते मार्च के महीने में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं (जूनियर) में भाग ले चुके पहलवान हनुमंते समेत दो को गिरफ्तार किया था. ये लोग लग्जरी कार से ड्रग्स की तस्करी करते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement