Advertisement

कपिल सांगवान के पैरोल की थी पार्टी, गैंग के 15 बदमाश एक साथ गिरफ्तार

दिल्ली में लगातार बढ़ते गैंगवार पर पुलिस कमिश्नर की क्लास का असर दिखने लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कपिल सांगवान गैंग के बताए जा रहे हैं. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
चिराग गोठी/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ते गैंगवार पर पुलिस कमिश्नर की क्लास का असर दिखने लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो कपिल सांगवान गैंग के बताए जा रहे हैं.

सभी बदमाश सांगवान के पैरोल पर बाहर आने की पार्टी के लिए ग्वाला डेयरी में इकट्ठे हुए थे और पार्टी कर रहे थे. इस पार्टी में जुर्म की दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे. पार्टी में पूरा गैंग मौजूद है, लेकिन बस इंतज़ार था, तो गैंग के मुखिया कपिल सांगवान का. पार्टी में कोई शराब के नशे में चूर था, तो कोई हथियार लहरा रहा था. कोई गाने पर थिरक रहा था.

Advertisement

कपिल सांगवान अपने गुर्गों की इस पार्टी में पहुंचता, उससे पहले क्राइम ब्रांच के 30 से ज़्यादा पुलिसकर्मी हथियारों से लैस होकर पार्टी में पहुंच गए. कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने हथियार और डंडे दिखाकर सभी को दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक पार्टी में कपिल सांगवान के गैंग के सदस्यों के घरवाले भी मौजूद थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. पार्टी में कुल 54 लोग मौजूद थे, जिनमें से अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कपिल सांगवान के इन गुर्गों के ख़िलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. ये पार्टी कपिल सांगवान को पैरोल मिलने की ख़ुशी में रखी गयी थी.

इनके पास से पुलिस को 9 पिस्टल और 65 कारतूस बरामद हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में स्पेशल सेल के दो पुलिसकर्मी भी थे, जिन्हें पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पुलिसकर्मी पार्टी में क्या करने गए थे?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement