Advertisement

दिल्ली पुलिस ने RLD को नहीं दी किसान घाट जाने की अनुमति, कोरोना का दिया हवाला

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 16 दिसंबर को पत्र के जरिए दिल्ली पुलिस से 23 दिसंबर को किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनुमति मांगी थी.

दिल्ली पुलिस से नहीं मिली अनुमति (सांकेतिक-पीटीआई) दिल्ली पुलिस से नहीं मिली अनुमति (सांकेतिक-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST
  • पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती आज
  • देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे चौधरी चरण सिंह
  • पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस की वजह से मना किया

दिल्ली पुलिस ने कोरोना की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर आने की अनुमति नहीं दी गई है. राष्ट्रीय लोक दल ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर किसान घाट जाने की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस की ओर से ठुकरा दिया गया.

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 16 दिसंबर को पत्र के जरिए दिल्ली पुलिस से 23 दिसंबर को किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनुमति मांगी थी. राष्ट्रीय लोक दल की ओर से यह अनुमति सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे के लिए मांगी गई थी.

Advertisement

हालांकि दिल्ली पुलिस ने यह अनुमति देने से इनकार कर दिया. पुलिस की ओर से जारी पत्र में कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी अनुमति

चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे और वह 28 जुलाई 1979 को प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि वह इस पद पर करीब 6 महीने ही रह सके और 14 जनवरी 1980 तक इस पद पर रहे. चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement