Advertisement

जंगल के रास्ते 12 साल पहले आए, बनवा लिए जाली दस्तावेज... दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट

दिल्ली में पुलिस अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. हाल ही में दो बांग्लादेशी नागरिक, लियाकत और उनकी पत्नी नसरीन, जो 12 साल से अवैध रूप से रह रहे थे, की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट किया गया. जांच में उनके दस्तावेज जाली पाए गए.

दिल्ली पुलिस (Representative image: PTI) दिल्ली पुलिस (Representative image: PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

दिल्ली में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. यहां दिल्ली पुलिस उनकी पहचान कर रही है, जांच कर रही है और अवैध पाए जाने पर उन्हें डिपोर्ट कर रही है. इसी दौरान दो और ऐसे बांग्लादेशियों की पहचान हुई है, जो 12 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. जब दिल्ली पुलिस को एविक्शन ड्राइव के दौरान पता चला कि वे अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, तो उन्हें डिपोर्ट कर दिया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की टीम सफदरजंग इलाके में एविक्शन ड्राइव के दौरान पहुंची थी. इसी दौरान दो लोगों के बारे में पता चला कि वे बांग्लादेशी हैं और जांच करने पर पाया गया कि वे अवैध तरीके से भारत आए थे. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की और FRRO के जरिए दोनों को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी संत चिन्मय दास को अभी जेल में ही रहना होगा, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे पति-पत्नी

दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान लियाकत और उनकी पत्नी नसरीन के रूप में हुई है. वे बांग्लादेश के बागेराघाट जिले के कालाकबाड़ी पोस्ट मोरलोगंज का रहने वाला है. ये दोनों अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे. 2 जनवरी को ड्राइव के दौरान सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने ग्रीन पार्क में इन दोनों बांगलादेशी पति-पत्नी को देखा था. दोनों संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे.

Advertisement

भारत में रहने के लिए बनवाए थे जाली दस्तावेज

पुलिस ने जब उनके दस्तावेज की जांच की तो जाली निकले. पूछताछ में इन्होंने बताया ये 2012 से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे और हाल में सीलमपुर, गांधी नगर में रह रहे थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं और काम के लिए जंगल के रास्ते 2012 से पहले भारत आए थे. दिल्ली में कूड़ा, स्क्रैप का काम करते थे.

यह भी पढ़ें: नागरिकता के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले रैकेट पर पुलिस एक्शन, दिल्ली में 2 बांग्लादेशी सहित 4 अरेस्ट

11 अन्य बांग्लादेशी किए गए डिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों ही दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 11 अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की थी. उनकी जांच-पड़ताल करने के बाद उन्हें भी डिपोर्ट कर दिया था. दिल्ली पुलिस की एंटी-स्नैचिंग सेल जांच में जुटी थी, जब इनकी पहचान की गई. उनकी पहचान मोहम्मद शिमुल उम्र 36 वर्ष, मोहम्मद अली पोरन उम्र 24 वर्ष, मोहम्मद शिहाब हुसैन उम्र 21 वर्ष,  मोहम्मद जाकिर हुसैन बिप्लोव उम्र 36 वर्ष, अनवर हसन उम्र 25 वर्ष, मसूदुल आलम अतुल उम्र 25 वर्ष, जकारिया अहमद उम्र 26 वर्ष, अर्पोन कुमार चंदा उम्र 38 वर्ष, एमडी रफीकुल उम्र 48 वर्ष, मिजानउद्दीन उम्र 21 वर्ष और आरिफुर रहमान अकरम उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement