Advertisement

दिल्ली हुक्का बार हत्याकांड: पकड़े गए 2 नाबालिग, गफलत में मारी गई थी कुणाल को गोली

दिल्ली में हुए हुक्का बार हत्याकांड में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है. सामने आया है कि पूरा विवाद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ था. गफलत में कुणाल को गोली मारी गई थी. पुलिस को पकड़े गए नाबालिगों के पास से गुप्ती भी बरामद हुई है. दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है.

मृतक कुणाल (फाइल फोटो). मृतक कुणाल (फाइल फोटो).
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

शनिवार को दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन में एक इमारत के पहले तल पर गुपचुप तरीक से चलाए जा रहे हुक्का बार में 17 साल के कुणाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है. पुलिस को उनके पास से एक गुप्ती और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वहीं, मृतक कुणाल का रविवार को एम्स में पोस्टमार्टम किया गया

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो को लेकर था. दो लड़कों ने अपमानजनक शब्दों वाली एक वीडियो पकड़े गए दो लड़कों में से एक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. यहीं से विवाद शुरू हुआ था. 

पकड़े गए लड़कों को जानकारी हुई की वीडियो पोस्ट करने वाले लड़के लकी नाम के युवक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए हुक्का बार में आए हुए हैं. इस पर दोनों अपनी अन्य दोस्तों के साथ बार में पहुंचे थे. करीब 8 लड़के बिल्डिंग के नीचे खड़े हुए थे और दो लड़के हुक्का बार में गए हुए थे. इसी दौरान 17 साल के कुणाल को सिर में गोली मार दी गई. उसका गफलत में गोली मारी गई है. 

पुलिस को फोन पर मिली थी जानकारी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को फोन पर जानकारी मिली थी कि गोविंदपुरी एक्सटेंशन में स्थित एक हुक्का बार में 17 साल के लड़के को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया था कि वहां पर खून फैला हुआ था और टिश्यू पेपर फैले हुए थे. पुलिस ने इस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करा दिया था. फिर भी गुपचुप तरीक से इस तलाया जा रहा था. पुलिस को पता चला था कि कुछ स्थानिय लड़कोंं ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इसके बाद से पुलिस मामले की जांंच में जुट गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement