Advertisement

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर करेगी विकलांग बच्चों की मदद

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत एसोसिएशन ने विकलांग बच्चों के लिए कई काम किए हैं. दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी संस्था उठाती है. एसोसिएशन दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, मनोरंजन, सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर जैसे तमाम गुणों को सिखाती है.

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर का प्रोग्राम दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर का प्रोग्राम
अंजलि कर्मकार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिल्ली पुलिस ने फैमिली वेलफेयर प्रोग्राम का आयोजन किया. यह प्रोग्राम दिल्ली पुलिस की परिवार की महिलाओं की तरफ से आयोजित किया गया था. दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर दिल्ली पुलिस की परिवार के लिए काम करने वाली संस्था है.

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत एसोसिएशन ने विकलांग बच्चों के लिए कई काम किए हैं. दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी संस्था उठाती है. एसोसिएशन दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, मनोरंजन, सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर जैसे तमाम गुणों को सिखाती है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के इस प्रोग्राम में पहलवान सुशील कुमार, गायक कैलाश खेर, फैशन डिज़ाइनर रितु बेरी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा सहित दिल्ली पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों ने शिरकत की. कैलाश खेर ने अपने संगीत के जरिए इस प्रोग्राम में चार चांद लगाए. दिल्ली पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन आगे भी दिल्ली पुलिस परिवार के लिए काम करती रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement