Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारोबारी से लूट की साजिश को नाकाम किया, चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अपराध को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक व्यापारी से लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से हथियार, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अपराध को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक व्यापारी से लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से हथियार, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

स्पेशल सेल की एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रतीक्षा गोडारा ने बताया कि मुख्य आरोपी सतेंद्र (54) पहले भी एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में शामिल रहा है. इसके अलावा, अन्य तीन आरोपियों में मोहित (28), राजेंद्र सिंह उर्फ डॉक्टर (46) और मोनू (28) शामिल हैं. ये सभी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह मॉडल टाउन में एक कारोबारी के यहां ड्राइवर था. उसने व्यापारी की संपत्ति और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी सतेंद्र को दी थी. इसके बाद, गैंग ने कई बार इलाके की रेकी कर लूट की योजना बनाई.

स्पेशल सेल को नवंबर 2024 में सतेंद्र के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी हरकतों पर नजर रखनी शुरू की. सात फरवरी को पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से .32 बोर की पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद हुए.

बदमाश कारोबारी को लूटने की बना रहे थे योजना

सतेंद्र के खिलाफ दिल्ली और यूपी में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. मोहित भी दिल्ली-यूपी में कई लूट और झपटमारी के मामलों में शामिल रहा है, जबकि मोनू पर 2014 के एक हत्या मामले सहित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से एक बड़ी लूट और संभावित हिंसक वारदात को रोका जा सका है. मामले की गंभीरता से जांच की जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement