Advertisement

AAP ने जारी किया MLA के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का स्टिंग

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उस महिला पर दबाव बनाकर उसका बयान बदलवाकर विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ झूठे आरोप लगवा दिए और जबरदस्ती मुकदमा दर्ज कर दिया.

अमानतुल्ला खान अमानतुल्ला खान
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच खींचतान कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार गेंद आम आदमी पार्टी के पाले में नजर आ रही हैं. हाल ही में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक स्थानीय महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया था.

झूठे आरोप में फंसाने की साजिश
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उस महिला पर दबाव बनाकर उसका बयान बदलवाकर विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ झूठे आरोप लगवा दिए और जबरदस्ती मुकदमा दर्ज कर दिया. आम आदमी पार्टी दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा, 'मोदी जी की पुलिस दिल्ली की जनता की सुरक्षा करने कि बजाए आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने के लिए ही दिन-रात काम कर रही है. दिल्ली पुलिस को यह निर्देश सीधे तौर पर गृह-मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से ही दिए जा रहे हैं.'

Advertisement

महिला ने लगााया था बदसलूकी का आरोप
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी ने शिकायत करने वाली महिला का एक स्टिंग वीडियो दिखाया. विधायक ने आरोप लगाया कि वीडियो में शिकायत करने वाली महिला यह कहते हुए सुनी जा सकती है कि बलात्कार की धमकी वाली बात पुलिस ने लिखवाई है. ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस में दर्ज शिकायत पर सफाई देते हुए कहा, 'उस महिला का 10 जुलाई 2016 को मेरे पास फोन आया था, तब मैं मेरठ में मौजूद था. उसने मुझे उसके इलाके में बिजली की समस्या के बारे में बताया था जिस पर मैंने उन्हे उस समस्या का जल्द हल निकालने की बात कही थी. उसके बाद वो महिला एक शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गईं जिसमें उस महिला ने मेरे ऊपर फोन पर धमकी भरे लहजे में बात करने का आरोप लगाया.'

Advertisement

महिला का स्टिंग वीडियो का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर 3 आरोप लगाए हैं

1. शिकायकर्ता महिला किसी तीसरे व्यक्ति से कह रही है कि उस पर एसएचओ ने दबाव बनाकर विधायक पर झूठे आरोप लगाने के लिए कहा था ताकि पुलिस विधायक पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर सके और कार्रवाई कर सके.

2. उस महिला ने इस वीडियो में साफ-साफ कहा है कि वो तो अपनी एक साधारण सी शिकायत लेकर गई थी. लेकिन सच को छुपाकर झूठे आरोप लगाने के लिए पुलिस ने ही उस महिला पर दबाव बनाया था.

3. उस महिला ने यह स्वीकारा है कि एसएचओ के कहने पर ही वो ज्वाइंट कमिश्नर से मिली थी और उसके बाद ही यह झूठा मुकदमा दर्ज हुआ था.

शिकायकर्ता महिला निकलीं AAP कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी कहना है कि 22 जुलाई को विधायक के ऑफिस पर एक सीडी पड़ी मिली, किसने ये सीडी रखी वो नहीं जानते हैं. फिलहाल इस वीडियो सीडी के आधार पर अमानतुल्ला उनके ऊपर लगाए गए आरोप कोर्ट के समक्ष साबित करने के लिए भी तैयार हूं. दिलचस्प बात ये है कि शिकायत करने वाली महिला ने अपनी पहली शिकायत में खुद को 4 साल से आप कार्यकर्ता भी बताया है.


AAP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

महिला वीडियो में ये बात भी कहती नज़र आईं कि विधायक ने फोन पर भद्दी गालियां दी. हालांकि पूरे मामले जब शिकायतकर्ता महिला से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि वीडियो में दिखने वाली महिला वही है. लेकिन उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. फिलहाल पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उनके खिलाफ झूठा केस कराने वाले पुलिस अधिकारियों और झूठा बयान देने के चलते उस शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement