Advertisement

भैंसों को ले जाना था अस्पताल, सिपाही ने बीच रास्ते में बेच डाला, माफी मांगने का वीडियो वायरल

आला अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होनें कहा कि आरोपी सिपाही को सस्पेंड किया जायेगा. आरोपी सिपाही भैंसों को गाजीपुर ले गया था जहां उसने भैंसों को बेचा. मामला संज्ञान में आते ही आला अधिकारियों ने कहा कि सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच और पूछताछ की जाएगी. 

वायरल वीडियो तस्वीर वायरल वीडियो तस्वीर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक सिपाही कुछ लोगें से माफी की गुहार लगाता हुआ दिख रहा है. दरअसल ये वीडियो हौज खास थाने के सिपाही श्रीराम मीना का है, जिसमें मीना एनिमल वेलफेयर नाम की संस्था के सदस्यों से माफी के लिए मिन्नतें कर रहा है.

ये पूरा मामला 17 भैसों से जुड़े एक ट्रक का है. इस संस्था के सदस्यों ने 1-2 जुलाई की बीच रात को भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा था, जिन्हें कटने के लिए ले जाया जा रहा था.

Advertisement

एनिमल वेलफेयर संस्था ने इस बाबत हौज खास थाने में FIR दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपने एक सिपाही को ट्रक के साथ जानवरों के अस्पताल भेजा ताकि उनका इलाज हो सके. सिपाही ने लालच में आकर 5 भैसों को रास्ते में ही बूचड़खाने को बेच डाला और केवल बारह भैसों को ही अस्पताल पहुंचाया. ट्रक के अस्पताल पहुंचते ही एनिमल वेलफेयर के सदस्यों को हॉस्पिटल से फोन आया.

संस्था के सदस्यों ने जब ट्रक को देखा तो उसमें पांच भैंस गायब थी. इस पर इन सदस्यों ने सिपाही मीना से सख्ती से इस बारे में पूछा तो तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कहने लगा साहब इस बार माफ कर दीजिए आज के बाद कभी लालच नहीं करूंगा.

जैसे ही आला अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होनें आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया. आरोपी सिपाही भैंसों को गाजीपुर ले गया था जहां उसने भैंसों को बेचा. आला अधिकारियों ने सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच और पूछताछ की बात भी कही हैं .  

Advertisement

एनिमल वेलफेयर संस्था के सदस्य सौरभ गुप्ता ने बताया कि ये पहला मामला नहीं है, दरअसल पुलिस ऐसे मामलों में हमेशा से ही ऐसा करती रही है. बूचड़खाने से मिलकर पुलिसवाले काफी पैसा बनाते हैं. अब हम आरोपी सिपाही के ऊपर क्रिमिनल मुकदमा करवाने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement