
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. महज एक दिन में दक्षिण और उत्तर दक्षिण पुलिस ने अभियान चला कर 24 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कुछ 1 साल से तो कुछ कई सालों से राजधानी दिल्ली में रह रहे थे. कोई अपना कारोबार कर रहा था, तो कोई कूड़ा बिन रहा था और कोई कबाड़ के काम में लगा हुआ था. इनमें से कुछ अस्पताल में अटेंडेंट का भी काम कर रहे थे.
दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों में चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. जब उनकी जांच की गई, तो इनमें से कई के पास भारत के परिचय पत्र मिले हैं, जो इन्होंने जाली दस्तावेजों के आधार पर हासिल किए हैं.
'फर्जी दस्तावेजों के आधार पर...'
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, "पुलिस को आशंका है कि कुछ बिचौलिए इनकी न सिर्फ जाली दस्तावेज बनवाने में मदद करते हैं, बल्कि इन जाली दस्तावेजों के आधार पर उनके वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड बनवाते हैं और फिर छोटे-मोटे काम दिलाने से लेकर रहने के लिए भी इंतजाम करते हैं."
पुलिस का कहना है कि इनसे लगातार पूछताछ जारी है. कुछ नाम सामने भी आए हैं, जो इन घुसपैठियों की दस्तावेज बनवाने में मदद किया करते थे.
यह भी पढ़ें: 'अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के बजाए हिरासत में क्यों रखा जा रहा', SC का केंद्र सरकार से सवाल
वैसे तो दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है, लेकिन दिसंबर महीने में जब दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अवैध बांग्लादेशों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए कहा था, उसके बाद से दिल्ली पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है. हर जिले में सर्च अभियान और वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 600 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशों की पहचान की है और FRRO की मदद से इनको डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. 100 से ज्यादा अवैध घुसपैठियों को अब तक वापस भेज भी जा चुका है.