Advertisement

प्रदर्शन के बीच रोहिणी कोर्ट में वकील ने की आत्मदाह की कोशिश

दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच एक वकील ने रोहिणी कोर्ट में आत्मदाह की कोशिश की है. वकील का नाम आशीष चौधरी है. आशीष का कहना है कि मैंने आत्मसम्मान के लिए आत्मदाह की कोशिश की.

दिल्ली में वकीलों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI) दिल्ली में वकीलों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-ANI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

  • रोहिणी कोर्ट में वकील ने की आत्मदाह की कोशिश
  • कहा- आत्म सम्मान के लिए किया आत्मदाह

दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच एक वकील ने रोहिणी कोर्ट में आत्मदाह की कोशिश की है. वकील का नाम आशीष चौधरी है. आशीष का कहना है कि मैंने आत्मसम्मान के लिए आत्मदाह की कोशिश की. आशीष पुलिस के प्रदर्शन से नाराज थे, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार और बच्चों तक को प्रदर्शन में शामिल कर लिया था.

Advertisement

आशीष का कहना है कि वकीलों की छवि को पुलिस ने खराब करने की कोशिश तो की ही है साथ ही पुलिस की वकीलों के साथ अभद्रता कोर्ट में आम बात हो चली है.

तीस हजारी हिंसा के बाद वकील अभी भी दिल्ली की जिला अदालतों के बाहर और अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिन आम लोगों के केस कोर्ट में चल रहे है, उन्हें वकील अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.

संस्थानों को नोटिस जारी

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई की अपील की थी, जिसके बाद अब अदालत ने बार काउंसिल और इंडिया और अन्य काउंसिल को नोटिस जारी किया है.

हालांकि, वकीलों का कहना है कि वह जिला अदालतों में अभी भी हड़ताल पर रहेंगे. वकीलों का कहना है कि जबतक बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन नहीं होगा तो वह काम पर नहीं लौटेंगे.

Advertisement

पुलिस का धरना खत्म

वकीलों के द्वारा किए जा रहे हमले के खिलाफ दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवानों ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. जवानों ने उनके साथियों पर हुए केस को वापस लेने, वकीलों पर एक्शन लेने की मांग की थी. करीब 10 घंटे के धरने के बाद जब मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया तो प्रदर्शन खत्म हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement