Advertisement

दिल्ली में पुलिस के बाद अब वकीलों का धरना, रोहिणी कोर्ट के बाहर नारेबाजी

दिल्ली पुलिस के जवान काम पर लौट आए हैं, लेकिन आज वकीलों के हंगामे का दिन है. रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. कोर्ट में वकील लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.

वकीलों का प्रदर्शन (फाइल फोटो) वकीलों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

  • दिल्ली में आज वकीलों के बवाल का दिन
  • काम पर लौटे जवान, हड़ताल पर वकील
  • प्रदर्शनकारी वकीलों ने की न्याय की मांग

दिल्ली पुलिस के जवान काम पर लौट आए हैं, लेकिन आज वकीलों के हंगामे का दिन है. रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. कोर्ट में वकील लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.

मंगलवार दिनभर पुलिस का हंगामा जारी रहा था और आज यानी बुधवार को वकील हंगामा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वकीलों का कहना है कि मीडिया को बरगलाया गया और वकीलों को पीटने का वीडियो नहीं दिखाया गया.

Advertisement

हड़ताल पर राजधानी के वकील

रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारी वकील न्याय की मांग करते हुए 'वी वॉट जस्टिस' नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि राजधानी की सभी जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर हैं. राजधानी की छह जिला अदालतों जिसमें तीस हजारी, कड़कड़डूमा, साकेत, द्वारका, रोहिणी और पटियाला हाउस के वकीलों ने काम का बहिष्कार किया.

गृह मंत्रालय ने हाईकोर्ट से आदेश पर मांगी सफाई

वकीलों और पुलिस के बीच टकराव के चलते केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट का रुख किया है. गृह मंत्रालय ने कोर्ट से 3 नवंबर को जारी किए गए उसके आदेश पर सफाई मांगी है. बता दें वकीलों और पुलिस के बीच हुए शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के बाद हाईकोर्ट ने वकीलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से जुड़ा आदेश पारित किया था. जिसपर गृह मंत्रालय ने सफाई मांगी है. पुलिस-वकील विवाद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

Advertisement

धरना खत्म कर काम पर लौटे पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर मंगलवार को दिन भर चला धरना देर शाम को खत्म हो गया और पुलिसकर्मी अपने काम पर लौट गए हैं. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) सतीश गोलचा ने वादा यह था कि पुलिसकर्मी खुद को अकेला न समझें, सरकार और महकमा उनके साथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement