Advertisement

दिल्ली: 'बाबा' गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देकर हुए थे फरार

देश की राजधानी दिल्ली में करंसी एक्सचेंज की दुकान में फायरिंग कर करीब 1.5 लाख रुपये नकद और 6 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा लूटने के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों बदमाश कुख्यात बाबा गैंग के सदस्य हैं. इस घटना को महिपालपुर में अंजाम दिया गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक करंसी एक्सचेंज दुकान में हुई सशस्त्र लूट की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में कुख्यात ‘बाबा’ गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, तीन देसी कट्टे, दस जिंदा कारतूस और लूटे गए 20,000 रुपये बरामद किए गए हैं.

यह घटना 14 फरवरी को सुबह 11 बजे हुई जब तीन हथियारबंद बदमाश महिपालपुर स्थित करंसी एक्सचेंज की दुकान में घुसे और फायरिंग करते हुए करीब 1.5 लाख रुपये नकद और 6 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे एक किराए की कार का पता चला. यह कार भोलाशंकर नामक व्यक्ति ने किराए पर ली थी, जिसे इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस ने मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के जरिए गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और हरिद्वार समेत कई स्थानों पर छापेमारी की.

पुलिस ने आरोपियों गौरव (20) और दीपांशु (21) को एक चोरी की मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वो 'बाबा' गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनके सरगना भोलाशंकर ने इस लूट की योजना बनाई थी.

पुलिस के अनुसार, दीपांशु हरियाणा का पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, गौरव एक डिफेंस का छात्र था, जिसे गैंग में शामिल करने के लिए आसान पैसे कमाने का लालच दिया गया था. पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना भोलाशंकर अभी फरार है और वह कई अन्य लूटपाट की वारदातों में शामिल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement