Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया नरेला लूटकांड, कैश के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को नरेला थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. बैग में 18 लाख रुपये थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

दिल्ली के नरेला इलाके में हुई 18 लाख की लूट की घटना को पुलिस ने सुलझाया लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को कैश और हथियार के साथ गिरफ्तार किया. बता दें, मंगलवार को नरेला थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. बैग में 18 लाख रुपये थे.मंगलवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. व्यापारी के पांव में गोली लगी थी.

Advertisement

मनीराम नाम के व्यापारी एचडीएफसी बैंक से कैश निकालकर नरेला मंडी में अपनी दुकान के लिए जा रहे थे. व्यापारी मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी बदमाश भी एक मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था. बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर बैग छीन लिया. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर पैसा लूटकर मौके से फरार हो गए. बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. हाल ही में राजधानी में 24 घंटे के अंदर 9 हत्याएं हुई थीं. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस ट्विटर पर भिड़ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement