Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर केस दर्ज, सरकारी काम में अड़चन डालने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ जामिया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ करने के लिए उन्हें ट्रेस कर रही है. सोमवार शाम को जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो अमानतुल्ला अपने घर पर नहीं मिले.

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR (फाइल फोटो) AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ जामिया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ करने के लिए उन्हें ट्रेस कर रही है. सोमवार शाम को जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो अमानतुल्ला अपने घर पर नहीं मिले.

Advertisement

अमानतुल्लाह को ट्रेस कर रही पुलिस

क्राइम ब्रांच की शिकायत पर पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. फिलहाल अमानतुल्लाह अपने घर पर मौजूद नहीं हैं और पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही है. दरअसल पूरा मामला जामिया नगर इलाके से शुरू हुआ.

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर एक बदमाश को पकड़ने गई थी. ओखला विधायक अमानतुल्ला खान पुलिस से भिड़ गए और बदमाश पुलिस के चंगुल से भाग निकला. क्राइम ब्रांच की टीम जब रेड कर रही थी तब AAP विधायक अमानतुल्ला खान बीच में आ गए.

फरार हो गया आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम और अमानतुल्ला खान के बीच बहस हुई. अमानतुल्ला ने कहा कि क्राइम ब्रांच की टीम जिसे पकड़ने आई है, वो बदमाश नहीं है. इस बहस के बीच आरोपी फरार हो गया. अब क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकल पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

शाबाज खान नाम के शख्स पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था. क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने गई थी और पकड़ भी लिया था. इस बीच AAP विधायक खुद मौके पर पहुंचे, पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डाली जिससे बदमाश फरार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement