Advertisement

जैश के 13 संदिग्धों में से दिल्ली पुलिस ने 10 को शर्त पर छोड़ा

स्पेशल सेल के मुताबिक, लड़कों को सुधरने का मौका दिया गया है. जबकि जांच में एक अहम बात यह सामने आई है कि जैश के मुखि‍या मौलाना मसूद अजहर का भाई तल्हा भी लड़कों से व्हाट्सअप के जरिए जुड़ा हुआ था.

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी हमले के मद्देनजर जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी. रविवार को इनमें से 6 लड़को को सशर्त छोड़ दिया है. जबकि चार को शनिवार को ही छोड़ दिया गया था. इन सभी से हर दिन अपनी फैमिली के साथ सेल के ऑफिस आने को कहा गया है.

Advertisement

स्पेशल सेल के मुताबिक, लड़कों को सुधरने का मौका दिया गया है. जबकि जांच में एक अहम बात यह सामने आई है कि जैश के मुखि‍या मौलाना मसूद अजहर का भाई तल्हा भी लड़कों से व्हाट्सअप के जरिए जुड़ा हुआ था. तल्हा का नंबर एक्टिव है और वो इन लड़कों से व्हाट्सअप पर बात कर रहा था.

लड़कों ने दी कई दूसरी अहम जानकारी
गिरफ्तार संदिग्ध शकीर से पुलिस ने पूछताछ में कई अन्य जानकारियां भी हासिल की हैं, जबकि उसके मोबाइल से व्हाट्सअप चैट बरामद हुआ है. स्पेशल सेल को लड़कों से बरामद पैन ड्राइव से भी अहम सुराग हाथ लगे हैं. पकड़े गए तीन संदिग्धों साजिद, समीर, और शाकिर ने बताया है की हिंदुस्तान में और भी लोग हैं जो जैश से प्रभावित हैं. लड़कों ने स्पेशल सेल को ऐसे कई लोगों के बारे में भी जानकारी दी है.

Advertisement

AAP विधायक ने किया बचाव
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधायक ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है. ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीते दिनों पकड़े गए संदिग्धों के परिवार से मुलाकात की है, जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर परिवार का हवाला देते हुए लिखा कि 'बच्चे बेकसूर हैं'.

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर विधायक जी ने इस बाबत 6 मई की शाम 7:11 मिनट पर एक पोस्ट लिखा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में जब उनसे बात करने की कोशि‍श की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. रविवार सुबह 'आज तक' की टीम विधायक अमानतुल्लाह खान के घर बात करने पहुंची तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

दूसरी ओर, सीलमपुर से AAP विधायक हाजी इशराक खान से जब इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'ये पूरी दुनिया में अल्लाह अल्लाह करने वाले लोग हैं. पूरी दुनिया में जाते हैं. जमात है इन लोगों की. इनका आतंकी गतिविधि‍यों से कोई लेना देना नहीं है. ये मोदी सरकार करवा रही है पुलिस से मिलकर. मासूम लोगों को जगह-जगह से उठा रही है.'

सीएम केजरीवाल से भी करेंगे बात: खान
इशराक खान ने बताया कि फिलहाल इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही बात की जाएगी. उन्होंने कहा, 'बात करेंगे कि हम मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. इस पर ध्यान दिया जाए. खान ने कहा कि वह गिरफ्तारी मामले में जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement