Advertisement

3 साल से फ्लैट में बंद थे 16 कुत्ते... महिला भी रहती थी यहां, ऐसी थी अंदर की हालत

3 सालों से महिला ने अपने फ्लैट में 15-16 कुत्तों को बंद करके रखा हुआ था. फ्लैट में बिजली की सप्लाई भी नहीं है. साथ ही महिला के फ्लैट के भयंकर दुर्गंध आ रही थी. जानकारी मिलने पर एमसीडी की टीम महिला के घर पहुंची थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

दिल्ली में एक महिला के फ्लैट से 16 कुत्तों का रेस्क्यू किया गया है. महिला कई सालों से इन कुत्तों को अपने फ्लैट में बंद किए हुए थी. हैरानी की बात यह है कि महिला के फ्लैट में बिजली की सप्लाई भी नहीं थी. वहीं, पूरा फ्लैट कुत्तों के मल-मूत्र के भरा हुआ था. फ्लैट के अंदर इतनी दुर्गंध थी कि उसमें एक पल भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. वहीं महिला की भी हालत ठीक नहीं थी. इसके बाद सर्च वारंट जारी कराया गया और कुत्तों का रेस्क्यू किया गया.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली एमसीडी को जानकारी मिली थी कि जीके-I पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले जीके-I में मौजूद आईबीएचएएस सोसायटी (IBHAS Society) के बी-ब्लॉक (B-Block) में मौजूद फ्लैट में एक महिला रहती है. 2-3 सालों से महिला ने अपने फ्लैट में 15-16 कुत्तों को बंद करके रखा हुआ था.

फ्लैट में बिजली की सप्लाई भी नहीं है. साथ ही महिला के फ्लैट के भयंकर दुर्गंध आ रही थी. जानकारी मिलने पर एमसीडी की टीम महिला के घर पहुंची थी. फ्लैट में अंदर दाखिल होने पर देखा था कि वहां पर बहुत सारे कुत्ते हैं और पूरे फ्लैट में गंदगी फैली हुई है. फ्लैट को जाने वाले सीढ़ियों पर कुत्तों का मल-मूत्र पड़ा हुआ था. 

रेस्क्यू किए गए कुत्ते.

फ्लैट से आ रही थी भयंकर दुर्गंध

फ्लैट में इतनी दुर्गंध आ रही थी कि एक पल के लिए भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. वहीं, फ्लैट में मौजूद कुत्तों की हालत भी ठीक नहीं थी. उन्हें ठीक से खाने को नहीं मिल रहा था. इसके कारण उनकी हालत बेहत ही खराब हो गई थी. एमसीडी की टीम ने महिला से अनुरोध किया कि कुत्तों को उनके इलाज के लिए एसपीसीए/एमसीडी टीमों को सौंप दें, लेकिन महिला राजी नहीं हुई.

Advertisement

महिला के खिलाफ केस दर्ज

महिला के इनकार करने पर एमसीडी की टीम ने कानूनी तरीका अपनाया और कोर्ट से फ्लैट का सर्च वारंट निकलवाया. इसके बाद जीके-1 थाना पुलिस के साथ टीम ने फ्लैट में ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुत्तों को रेस्क्यू किया. महिला के खिलाफ जीके-1 थाना में आईपीसी की धारा 269 और 291 में केस दर्ज किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement