
देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये बताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर इस अभियान को अंजाम दिया. 24 फरवरी को राजा गार्डन फ्लाईओवर के पास एक जाल बिछाया गया, जहां 43 साल के विजय सिंह नामक एक व्यक्ति को उसकी एसयूवी कार के साथ रोका गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला.
पूछताछ में विजय सिंह ने खुलासा किया कि वह एक बड़े ड्रग तस्कर, विनीत के लिए काम करता था और यह गांजा नागपुर से लाया गया था. उसका मुख्य काम दिल्ली में सोनिया विहार निवासी अमित को यह ड्रग्स डिलीवर करना था. पुलिस ने 28 फरवरी को अमित को भी गिरफ्तार कर लिया.
जांच में सामने आया कि अमित विनीत का करीबी रिश्तेदार है और दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता था. पुलिस के मुताबिक, अमित का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
उस पर पहले से चार आबकारी मामले और एक बलात्कार का मामला दर्ज है. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे ड्रग नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.