Advertisement

दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ खंभे से टकराई

दिल्ली पुलिस की गाड़ी की तेज रफ्तार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दौरान गाड़ी से कुचलकर मॉर्निंग वाक पर निकले एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की बेटी नेशनल लेवल की रेसलर है. उसने हादसे को पुलिस की लापरवाही बताया है

दिल्ली पुलिस की गाड़ी से हादसा दिल्ली पुलिस की गाड़ी से हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

ऑन ड्यूटी दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी के तेज रफ्तार का कहर राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है. गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि उसने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा, उसके बाद बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए स्टेशन के गेट के खंभे से जा टकराई. इस हादसे में 58 साल का एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना तरके सुबह लगभग 3:00 बजे की है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है. दिल्ली पुलिस की टीम यहां मौके पर पहुंची तो देखा हादसे में 58 साल के बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में कई बातें हैं जो चौंकाने वाली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि  SHO की गाड़ी कांस्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है. 

रफ्तार में क्यों थी गाड़ी, नहीं हुआ है स्पष्ट
इतनी रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. साथ ही साथ कांस्टेबल ड्राइवर नशे में था. इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि ,साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने जो जानकारी दी है, उससे ये भी साफ नहीं है कि घटना के समय इस गाड़ी में सिर्फ कांस्टेबल था या और भी कोई था. इस हादसे की जांच पर मृतक बैद्यनाथ की बेटी ने सवालिया निशान उठाया है.  मृतक बैद्यनाथ की बेटी नेशनल स्तर की रेसलर है. 

Advertisement

रेसलर ने ठीक से जांच नहीं करने का लगाया आरोप
रेसलर ने आरोप लगाया है कि घटना के कई घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें सही-सही जानकारी नहीं दी है. रात की घटना के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक दिल्ली पुलिस ने उसे पिता का चेहरा भी नहीं दिखाया है. जिस तरह से दिल्ली पुलिस मृतक की बेटी को  घुमा रही थी,  उसका आरोप है कि कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस इस घटना में आरोपी पुलिस वालों को बचाने की कोशिश कर रही है. 

मृतक बुजुर्ग नेशनल लेवल के रेसलर का था पिता
अपने पिता की मौत के बाद रेसलर बेटी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना के घंटों बाद भी उसके पिता की मौत कैसे हुई? आरोपी कौन-कौन है? यह  साफ नहीं हो रहा है. हालांकि, घटनास्थल की स्थिति देखकर यह साफ लग रहा है कि पुलिस की गाड़ी काफी रफ्तार में थी. इसके कारण यह हादसा हुआ है. मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें हो सकता है, इस पूरे घटना की सच्चाई कैद हुई हो.

अब मृतक की बेटी की यह मांग है कि इस पूरे घटना का निष्पक्ष रूप से जांच हो. सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाले जाए ताकि पता लग सके की आरोपी पुलिस वाला कौन है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मृतक बैद्यनाथ लीला पैलेस होटल में कार्यरत थे और वो रोजाना मॉर्निंग वाक पर निकलते थे.

रिपोर्ट - अमरदीप कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement