Advertisement

प्लांट किए 15 डमी IED, स्पॉट हुए 10... कितनी अलर्ट है दिल्ली पुलिस?

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्पेशल सेल ने डमी आईईडी प्लांट किए थे. प्लांट किए गए 15 में से 10 आईईडी ही स्पॉट किए जा सके. पुलिसकर्मियों को ये जानकारी दी गई थी डमी आईईडी प्लांट किए जा रहे हैं, लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि इन्हें कहां प्लांट किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो) दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
श्रेया चटर्जी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने भीड़ वाले इलाकों में प्लांट किए थे डमी  IED
  • स्पेशल सेल ने परखी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता

दिल्ली में आतंकी घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई अलर्ट पर काम कर रही है. दिल्ली पुलिस आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस कितनी तैयार है, इसका भी टेस्ट हो रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से सतर्कता की जांच के लिए भीड़ वाली जगहों पर डमी आईईडी प्लांट की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे ये पता लगाया जा सके सुरक्षाकर्मी और लोकल पुलिस आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए कितनी तैयार है, कितनी सतर्क है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 जून को भीड़ वाले इलाकों में 15 डमी आईईडी प्लांट किए थे जिनमें से 10 ही स्पॉट किए जा सके.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों को डमी आईईडी लगाए जाने की जानकारी थी. हालांकि, पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि ये आईईडी कहां लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि सभी सतर्क रहें. दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कई ऐसे संगठन हैं, जिनपर लगातार नजर रखी जा रही है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में भी दिल्ली पुलिस को इस तरह का अलर्ट मिला था कि अलकायदा भीड़ वाले इलाकों में बम प्लांट कर सकता है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार, मॉल जहां लोग ज्यादा आते-जाते हैं, आतंकी उन्हें टारगेट कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement