Advertisement

दिल्ली: SI की मौत से पहले का वीडियो वायरल, प्लाज्मा की जरूरत को लेकर लिखा था खत

बताया जा रहा है कि अंकित को प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी. प्लाज्मा के लिए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल वसंत कुंज के ILBS अस्पताल पहुंचे. मगर अस्पताल वालों ने किसी की जान बचाने से पहले नियमों की फेहरिस्त सामने रख दी.

वक्त पर प्लाज्मा नहीं मिलने से SI की गई जान (फोटो- आजतक) वक्त पर प्लाज्मा नहीं मिलने से SI की गई जान (फोटो- आजतक)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • पुलिस के दो जवानों की कोरोना से गई जान
  • अंकित चौधरी का वीडियो हो रहा वायरल
  • वक्त पर नहीं मिला प्लाज्मा

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई है. Covid-19 के कारण पहली मौत भारत नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी की हुई. जबकि दूसरी मौत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरेश की हुई. 28 साल के अंकित चौधरी की उम्र 28 वर्ष थी, वे 18 तारीख को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के पैलेटिव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह तकरीबन सात बजे कोरोना से लड़ते हुए वे जंग हार गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अंकित को प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी. प्लाज्मा के लिए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल वसंत कुंज के ILBS अस्पताल पहुंचे. मगर अस्पताल वालों ने किसी की जान बचाने से पहले नियमों की फेहरिस्त सामने रख दी. वक्त पर प्लाज्मा न मिल पाना अंकित की मौत का कारण बन गया.

अंकित चौधरी की मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोल नहीं पा रहे हैं और लिख कर प्लाज्मा की ज़रूरत और अपनी तकलीफ बयां कर रहे हैं. लेकिन अफसोस अंकित को वक़्त रहते प्लाज्मा नहीं मिल सका. 

अंकित चौधरी 2015 में सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. भारत नगर थाने में 2019 से गैरहाज़िर चल रहे थे. इसी दौरान उनकी पोस्टिंग अशोक विहार थाने कर दी गई. पैतृक गांव उतर प्रदेश शामली है. घर में पत्नी और दो साल की बेटी है.


24 घंटों में रिकॉर्ड 348 कोरोना मरीजों की मौत

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 348 कोरोना मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 24,331 नए कोविड केस सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर पहुंच गया है.  ऐसे में राजधानी में नए केस मिलने के बाद अब कोरोना के एक्टिव मामले 92,000 के पार पहुंच गए हैं, जो कि अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी किल्लत होने लगी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement