Advertisement

दिल्ली में क्रिसमस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, डायवर्ट रहेंगे कई रूट

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस समारोह के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने कहा कि चर्च, मॉल और बाजारों के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, नए साल तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस समारोह के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने कहा कि चर्च, मॉल और बाजारों के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, नए साल तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक एक अन्य अधिकारी ने कहा, "हमने पिछले साल गोल डाकखाना के पास सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोगों को आते देखा था. हालांकि, हमने इलाके में पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया है. वे इलाके में सुचारू आवाजाही के लिए यातायात को साफ रखेंगे. शहर के जिन चर्चों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, उनमें सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम) और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) शामिल हैं. जरूरत के हिसाब से कुछ हिस्सों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा."

इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

- पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है, जहां कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू हो जाएगा. 

Advertisement

- शेख सराय से हौज रानी तक के हिस्से में सभी मध्य कट बंद रहेंगे. 

- प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रेस एन्क्लेव रोड के माध्यम से चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एमबी रोड से महरौली होते हुए खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट का इस्तेमाल करें. 

- आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाने वाले यातायात को सलाह दी गई है कि वे अरबिंदो मार्ग से महरौली की ओर जाएं और टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय तक जाएं. 

- एडवाइजरी के मुताबिक एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार जाने वाली किसी भी सार्वजनिक परिवहन बस को अनुमति नहीं दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement