Advertisement

'Animal बनकर किया Bawaal तो...', न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की खूब चर्चा

दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. इसमें लोगों से अनोखे अंदाज में नियम-कानून का पालन करने की अपील की गई है.

दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर के मौके पर ट्रैफिक और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की है. दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर के मौके पर ट्रैफिक और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

देश के लोग नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं. अलग-अलग शहरों में न्यू ईयर के जश्न की तमाम तैयारियां की गई हैं. आज शाम लोग 2023 को विदाई देने और 2024 के स्वागत के लिए होटल, रेस्टोरेंट्स और बार में जुटेंगे. खाना खाएंगे, मौज-मस्ती करेंगे, डांस और म्यूजिक का आनंद लेंगे. इसके लिए रेटोरेंट्स और बार में भी तरह-तरह की लाइटिंग और साज-सजावट की गई है. 

Advertisement

आज देश भर में सभी पुलिस बलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद-रखने की जिम्मेदारी भी होगी. दिल्ली पुलिस ने इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच उसका एक ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल है, जिसमें लोगों से अनोखे अंदाज में नियम-कानून का पालन करने की अपील की गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए फिल्मों के नामों का सहारा लिया है.

दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है- न्यू ईयर ईव पर 'मस्त में रहने का', लेकिन 'जरा हटके जरा बचके', अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा ना हो की 2024 का पहला दिन अपनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाय 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े. इस पोस्ट की खास बात ये है कि इसमें फिल्मों के शीर्षक के सहारे दिल्ली पुलिस ने पब्लिक को एक संदेश दिया है.

Advertisement

नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस और सेंट्रल दिल्ली में काफी लोग जुटते हैं. ट्रैफिक संभालने और भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस ने कई इंतजाम किए हैं. आज रात 9 बजे से लेकर 1 जनवरी की सुबह तक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी एग्जिट गेट बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस 250 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं और सड़क पर स्टंट बाजी न हो. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम के 400 जवान भी लगातार गश्त पर रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement