Advertisement

दिल्ली: सभी विधानसभाओं में शुरू हुआ ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान, मंत्री बोले- AAP नहीं, सबकी समस्या

सोमवार को दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से अभियान की शुरूआत की.

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से अभियान की शुरुआत की. गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है, जो पार्टी और सरकार से ऊपर है. 

राज्य सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक वाहन करीब 15 से 20 मिनट तक रुकता है, इस अभियान का उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत प्रदूषण को कम करना है. दिल्ली सरकार 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 वार्डों में इस अभियान को शुरू करने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में अपनी भागीदारी दे सकें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ सभी विधायक भी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल होकर रेड लाइट पर अपने वाहनों को बंद करके अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और ईपीसीए से लेकर सभी वैज्ञानिक, डीपीसीबी के लोग प्रदूषण पर निगरानी रख रहे हैं. हम इसे देख रहे हैं कि प्रदूषण को कम करने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, हम उस पर कार्रवाई करेंगे.

‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ‘ अभियान में बीजेपी के सांसदों और विधायकों की हिस्सेदारी पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मैंने सभी विधायकों को भी फोन करवाया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है, लेकिन मुझे इस बात की उम्मीद है कि वो लोग अपने स्तर पर भी प्रदूषण कम करने को लेकर कार्य कर रहे होंगे. यह समस्या केवल आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की नहीं, बल्कि सब की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस अभियान से सभी राजनीतिक दलों और उनके सांसदों, विधायकों को जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह समस्या सब की है. इसी दिल्ली के अंदर उनकों भी सांस लेना है और इसीलिए सभी लोग अभियान से जुड़ रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों में लगातार दिल्ली और NCR इलाके में AQI ऊपर जा रहा है, जो चिंता बढ़ाने के संकेत हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement