Advertisement

बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में नहीं जलेंगे पटाखे

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है. इससे पहले ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी गई थी.

दिल्ली में पटाखे जलाने पर रोक (फाइल फोटो) दिल्ली में पटाखे जलाने पर रोक (फाइल फोटो)
पंकज जैन/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार का फैसला
  • दिल्ली में पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक
  • ग्रीन क्रैकर्स पर भी सरकार ने लगाई रोक

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स को भी बैन कर दिया है. इससे पहले ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी गई थी.

यह प्रतिबंध 7 नवंबर से 30 नवंबर तक जारी रहेगा. वहीं, अगर कोई पटाखे जलाना चाहता है, तो वो 7 नवंबर से पहले और 30 नवंबर के बाद ही जला सकता है, लेकिन उसे सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाने की अनुमति होगी. 

Advertisement

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने आज बैठक बुलाई थी. इसमें, स्वास्थ्य अधिकारी और सभी डीएम भी थे. त्योहारों के कारण भीड़ और प्रदूषण के चलते कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा रहा है. दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 बेड रिजर्व रखने के आदेश को हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया गया. दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला पटाखों को लेकर लिया गया. 

देखें: आजतक LIVE TV

गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली

दिल्ली इस वक्त दोहरे खतरे से गुजर रही है. राजधानी के आसमान में छाए जहरीले धुएं ने दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी घट कर 500 मीटर रह गई है. गुरुवार को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर AQI लेवल 400-700 रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement

दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर है. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 500 के पार चला गया है. ये हवा में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को दिखा रहा है. बता दें कि 0 और 50 के बीच  AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

इससे पहले की हालात और खराब हों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपील की थी कि दिवाली पर आतिशबाजी ना करें. लेकिन अब उन्होंने कड़ा फैसला लेते हुए पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है. 

सीएम केजरीवाल ने जताई थी चिंता

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हम देख रहे हैं चारों तरफ आसमान धुएं से भरा हुआ है. इसकी वजह से कोरोना की स्थिति और खराब हो रही है.  उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने पिछले वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर खुशियां बांटी थीं, उसी तरह इस साल भी हम साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement