Advertisement

दिल्ली पर गहराएगा संकट, भलस्वा में लगी आग से और जहरीली होगी हवा

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वालों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई जिससे पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है. 

भलस्वा लैंडफिल साइट में सोमवार तड़के लगी आग. फोटो- ANI भलस्वा लैंडफिल साइट में सोमवार तड़के लगी आग. फोटो- ANI
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

दिल्ली वालों पर जल्द ही एक बड़ा खतरा मंडराने वाला है. दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार हो गया है. पहले ही प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली की हवा ये धुआं और जहरीली कर देगा.

सोमवार को भी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली पाई गई है. लोधी रोड पर सोमवार को एयर इंडेक्स में पीएम 10 का स्तर 237 और पीए 2.5 का स्तर 219 पाया गया. ये दोनों ही सेहत के लिहाज से खतरनाक हैं. पर्यावरणविद् विमलेंदु झा ने भलस्वा में लगी आग का एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

इधर इन्वायरमेंटल पल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) आज ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नरेला और बवाना इलाके में खुले में कूड़ा जलाने से फैल रहे प्रदूषण पर बैठक करने जा रहे हैं. ईपीसीए चेयरमेन भूरे लाल के मुताबिक इस इलाके में खुले में कूड़ा जलाने की कई शिकायतें मिली हैं. भूरे लाल का कहना है कि इस इलाके में अक्सर प्लास्टिक और कूड़ा खुले में जलाने के चलते आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं.

रविवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की थी.  उन्होंने दिल्ली की जहरीली हो चली हवा को सुधारने के लिए सामूहिक कदम उठाने की अपील की थी.  

राहुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है.  यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठायें. देशवासियों के सहयोग के बिना कोई भी सरकार, वायु प्रदूषण से निजात नहीं दिला सकती.

Advertisement

उन्होंने लिखा है कि मैंने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर पंजाब के किसान गुरबचन सिंह के वायु प्रदूषण को रोकने की मुहिम के बारे में बताया था. ऐसे कई गुरबचन हमारे आस पास हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने अंदर भी ऐसी भावना पैदा करनी होगी. यह ना सिर्फ इस पीढ़ी की बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों की सुख या दुःख को निर्धारित करेगा. अब जागने का समय है.

गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच आ गई है. साथ ही अधिकारियों ने आगामी दिनों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहने की चेतावनी दी है. पंजाब में जलाई जा रही पराली भी दिल्ली में प्रदूषण का बड़ा कारण मानी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement