Advertisement

क्या दिल्ली में 25 अक्टूबर से बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट पेट्रोल नहीं मिलेगा?

दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया था कि बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल/डीजल/CNG नहीं मिलेगा. लेकिन मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी है कि अभी के लिए उस फैसले को टाल दिया गया है, यानी कि 25 अक्टूबर से ये योजना लागू नहीं होने वाली है.

बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट पेट्रोल नहीं मिलने वाला आदेश नहीं होगा लागू बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट पेट्रोल नहीं मिलने वाला आदेश नहीं होगा लागू
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. पिछले कुछ सालों में तो इस मुद्दे ने सभी का ध्यान खींचा है. दिल्ली सरकार के लिए भी प्रदूषण पर काबू पाना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है. इसी वजह से पहले दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि दिल्ली में बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल/डीजल/CNG नहीं मिलेगा. लेकिन अब पर्यावरण विभाग के मंत्री गोपाल राय ने इस फैसले पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है.

Advertisement

क्यों टाला गया फैसला?

बताया जा रहा है कि अभी के लिए इस फैसले को रोक दिया गया है. इस बारे में गोपाल राय कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल एसोसिएशन ने लॉ एन्ड ऑर्डर से सम्बंधित काफी सुझाव दिए हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा. फ़िलहाल 25 अक्टूबर से इस योजना को लागू नहीं कर रहें हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की थी कि 25 अक्टूबर से वैध पीयूसीसी दिखाए बिना वाहन मालिकों को दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. अधिकारी के अनुसार, सरकार ने पेट्रोल पंपों के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया था. तब जानकारी दी गई थी कि कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) जैसे विभिन्न प्रदूषकों के लिए वाहनों का समय-समय पर उनके मानकों के लिए परीक्षण किया जाता है, जिसके बाद उन्हें PUC सर्टिफिकेट दिया जाता है.

Advertisement

इसे जरूरी क्यों बताया गया?

वैसे लंबे समय से दिल्ली में इस सख्ती की मांग की जा रही थी. असल में दिल्ली में वाहनों का प्रदूषण एक बड़ा फेक्टर है. PUC चेकिंग के लिए बड़ी टीम तैनात की गई है, लेकिन एक रिपोर्ट में समाने आया है कि इस मामले में बड़ा तबका लापरवाही कर रहा है और प्रदूषण सर्टिफिकेट रिन्यूअल नहीं करवा रहा है, ऐसे में गाड़ियों से प्रदूषित धुआं दिल्ली की हवा ख़राब कर रहा है. लेकिन अभी के लिए उस फैसले को टाल दिया गया है. कब से लागू किया जाएगा, अभी तक स्पष्ट नहीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement