Advertisement

पॉल्यूशन से दिल्ली फिर संकट में, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वर्क फ्रॉम होम की अपील की

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें. इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेगी.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर (फोटो- पीटीआई)- दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर (फोटो- पीटीआई)-
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें. इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेगी. 

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है. दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि 1  नवंबर को फरीदाबाद में 403, मानेसर में 393, गुरुग्राम 390, बहादुर गढ़ में 400, सोनीपत 350, कैथल में 350, ग्रेटर नॉएडा में 402, नॉएडा में 398, गाजियाबाद में 381 था.  

Advertisement

बीजेपी ने CAQM का आदेश नहीं माना- गोपाल राय

गोपाल राय ने बताया कि कल दिल्ली में  एंटी डस्ट अभियान के तहत निरिक्षण किया गया था. इस दौरान पाया गया कि L &T की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था. मिट्टी खुले में पड़ी थी. एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी. बाद में पता चला कि वो BJP का कार्यालय बना रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना. BJP पटाखों का प्रदूषण बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं. रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ रोकने की साज़िश की. 

उन्होंने कहा, लोगों से अपील है कि कहीं भी निर्माण कार्य होता देखें तो फोटो खींचकर ग्रीन एप पर भेजें. कल BJP दफ्तर में निर्माण कार्य चल रहा था, हों सकता है BJP वाले कहीं और भी ऐसा निर्माण कार्य चलवा रहें हैं. उन्होंने अपील की कि कोयला या लकड़ी का उपयोग न करें. बायोमास बर्निंग से प्रदूषण फैलता है. सोसायटी और RWA सुरक्षा गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दें ताकि वो ठंड से बचने के लिए खुले में आग न जलाएं.

Advertisement



दिल्ली-एनसीआर में आबोहवा का हाल बेहाल

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की आबोहवा का हाल बेहाल है. SAFAR India air quality service के मुताबिक, बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. एनसीआर की बात की जाए तो नोएडा का हाल दिल्ली से भी बद्तर बना हुआ है. SAFAR के मुताबिक, नोएडा में बुधवार को AQI 428 दर्ज किया गया, जो गंभार श्रेणी में आता है. इसके अलावा गुरुग्राम में AQI 364 दर्ज हुआ और CPCB के मुताबिक, गाजियाबाद का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement