Advertisement

Pollution: कंस्ट्रक्शन पर रोक, ट्रकों की एंट्री भी बंद, दिल्ली सरकार का फैसला

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते लगाई गई कई पाबंदियों अभी पूरी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही ट्रकों की एंट्री भी फिलहाल बंद ही रहेगी.

दिल्ली में हवा अब भी बेहद खराब बनी हुई है. (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में हवा अब भी बेहद खराब बनी हुई है. (फाइल फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • प्रदूषण काबू करने के लिए फैसला
  • कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर लगी रोक
  • Omicron को लेकर DDMA की बैठक

Delhi Pollution Update: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उनमें फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही ट्रकों की एंट्री पर भी लगी रोक को 7 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

राजधानी में प्रदूषण के हालातों को लेकर सोमवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक की थी. इसी बैठक में ये फैसले लिए गए हैं. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि गुलाबी बाग, मयूर विहार फेज़ 2, तिमारपुर, हरि नगर, द्वारका सेक्टर 3, अशोक विहार, रोहिणी सेक्टर11, कड़कड़डूमा, विकासपुरी, पश्चिम विहार और वसंत कुंज में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल बस का इंतज़ाम किया जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि अक्टूबर और नवंबर महीने में अबतक 18 लाख प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी किए गए और 14 हजार लोगों का चालान किया गया. गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली अलग-अलग एजेंसियों पर 28 लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें-- Pollution: SC का केंद्र से सवाल- क्या दिल्ली में कंस्ट्रक्शन बैन के बावजूद सेंट्रल विस्टा पर चल रहा काम?

दिल्ली में आज से स्कूल फिर से शुरू

प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन सोमवार से फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए खोला गया है. इसके साथ ही सरकारी ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम को भी खत्म कर दिया गया है. हालांकि, दिल्ली की हवा अब भी 'बेहद खराब' बनी हुई है.

Advertisement

Omicron वैरिएंट को लेकर DDMA की बैठक

सामने आए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron को लेकर भी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में तय किया गया कि जो भी लोग हाई रिस्क कैटेगरी वाले देशों से आएंगे, उनका एयरपोर्ट पर ही RTPCR टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग और केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार आइसोलेशन और क्वारनटीन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटिंग की पॉलिसी अपनाई जाएगी. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement