Advertisement

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG को पत्र लिखकर जताई नाराजगी! जानें पूरा मामला 

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. आतिशी का आरोप है कि उपराज्यपाल ने दिल्ली के लोगों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी की कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है.

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी (फाइल फोटो) दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. आतिशी का आरोप है कि उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है और अब सरकार की मंत्री को LG द्वारा मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. 

आतिशी ने LG को भेजे पत्र में लिखा, "मैं आज पूरे दिन एक अहम मामले में आपसे मिलने के लिए लगातार 5 मिनट मांगती रही. दोपहर 3 बजे मेरे दफ्तर ने बताया कि आज आप उपलब्ध नहीं, शाम 5:30 बजे मेरे दफ्तर को बताया गया कि मामला आपके सामने रखा गया है और मुझे इसके बारे में बाद में बताया जाएगा. एक निर्वाचित सरकार की मंत्री को उपराज्यपाल से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा." 

Advertisement

दिल्ली के लोगों की बिजली सब्सिडी रोकना चाहते हैं LG: आतिशी

आगे आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं जिसके चलते लाखों उपभोक्ताओं को उनकी बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी क्योंकि उपराज्यपाल ने कैबिनेट के फैसले की फाइल दिल्ली सरकार को नहीं लौटाई. आतिशी का आरोप है कि सरकार को पहले से ही यह आशंका थी कि बीजेपी दिल्ली के लाखों घरों को मिलने वाली बिजली की सब्सिडी रोकना चाहती है लेकिन अब दिखाई दे रहा है कि क्या होने जा रहा है. उपराज्यपाल से निवेदन है कि कैबिनेट के फैसले की फाइल तुरंत मंजूर करें ताकि दिल्ली के लाखों उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. 

एलजी दफ्तर ने खारिज किए आरोप

वहीं, उपराज्यपाल दफ़्तर ने ऊर्जा मंत्री आतिशी के आरोपों को खारिज किया है. एलजी ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऊर्जा मंत्री की तरफ से भ्रामक और ग़लत जानकारी दी गई है. एलजी ऑफिस ने कहा है कि “ऊर्जा मंत्री के ऑफिस से दोपहर 12:26 बजे रिक्वेस्ट आई थी और वो अभी विचाराधीन है, एलजी ने मिलने से मना नहीं किया है." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement