Advertisement

दिल्ली: प्रवेश वर्मा ने बैठक में पूछा विभाग का हेल्पलाइन नंबर, PWD अधिकारी नहीं दे पाए जवाब

दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले ही नई सरकार बनी है तमाम मंत्री अपने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ शुरुआती मीटिंग कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रवेश वर्मा ने PWD के इंजीनियरों और अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में जब उन्होंने विभाग की हेल्पलाइन के बारे में पूछा तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए.

प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो) प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले ही नई सरकार बनी है. तमाम मंत्री अपने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ शुरुआती मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग करने का उद्देश्य ये है कि आने वाले वक्त में दिल्ली जिन चुनौतियों से दो-चार होगी, उन पर विशेष तौर पर ध्यान कैसे दिया जाए.

इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बीते दिनों विभाग की अहम बैठक बुलाई. बैठक में प्रवेश वर्मा ने विभाग के बड़े अधिकारी और इंजीनियर मौजूद थे. बैठक में मानसून के दौरान सड़कों पर होने वाले जलभराव और टूटी पड़ी सड़कों के मुद्दे पर चर्चा हुई.

Advertisement

मंत्री ने अधिकारियों से पूछा हेल्पलाइन नंबर

साथ ही जब प्रवेश ने अधिकारियों से विभाग के हेल्पलाइन नंबर के बारे में पूछा तो बैठक में मौजूद इंजीनियर और अधिकारी अपनी ही विभाग का हेल्पलाइन नंबर नहीं बता पाए. लेकिन उन्होंने (मंत्री) 10 नंबर वाले हेल्पलाइन नंबर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. और चार अंको वाले हेल्पलाइन नंबर की सिफारिश की.

अब 4 अंकों का होगा हेल्पलाइन नंबर

इसके बाद मंत्री ने इस मामले को लेकर सीधे केंद्र सरकार को लाइन पर ले लिया और चार अंकों वाला हेल्पलाइन नंबर की मांग की. केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय को मंत्री महोदय ने चिट्ठी लिखी और एक नया चार अंकों वाला हेल्पलाइन नंबर देने की अपील की.

मंत्रालय का आया जवाब

मंत्रालय की ओर से जवाब भी आ गया है और दिल्ली सरकार को 10 विकल्प भी दे दिए गए हैं. अब जल्द ही इन 10 विकल्पों में से एक को चुनकर दिल्ली को पीडब्ल्यूडी विभाग का नया हेल्पलाइन नंबर मिल जाएगा. इसके बाद इलाके में चाहे टूटी सड़कों की समस्या हो या फिर जल भराव से लेकर कूड़ा ना उठाने की शिकायत आम लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement