Advertisement

दिल्ली के प्रोफेसर ने लैपटॉप चोरी किया, सोशल मीडिया ने पकड़वा दिया

सोशल मीडिया के अपने फायदे तो हैं ही लेकिन नुकसान भी हैं. यह पहचान तो देता है लेकिन कभी-कभी उसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है. इसी तरह के एक वाकये में दिल्ली के एक प्रोफेसर ने बेंगलुरु में एक एमएनसी एक्जीक्युटिव का लैपटॉप उड़ा लिया. लेकिन सोशल मीडिया के कारण पकड़ में आ गया. अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा और मुकदमा चलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

सोशल मीडिया के अपने फायदे तो हैं ही लेकिन नुकसान भी हैं. यह पहचान तो देता है लेकिन कभी-कभी उसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है.

एक अंग्रेजी न्यूजपेपर के मुताबिक दिल्ली के एक प्रोफेसर ने बेंगलुरु में एक एमएनसी एक्जीक्युटिव का लैपटॉप उड़ा लिया. लेकिन सोशल मीडिया के कारण पकड़ में आ गया. अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा और मुकदमा चलेगा.

Advertisement

पत्र के मुताबिक दिल्ली के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट में एक लैपटॉप पड़ा देखा और उन्होंने उसे उठा लिया. इसके बाद वह दिल्ली चले आए. जिस व्यक्ति का वह लैपटॉप था, उसने वहां तैनात सीआईएसएफ से शिकायत की. एमएनसी एक्जीक्युटिव ने बताया कि 22 फरवरी को उसका लैपटॉप सिक्योरिटी चेक के बाद से उस एरिया से गायब हो गया. सीआईएसएप कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज से उस लैपटॉप की खोज की तो उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति ने उस लैपटॉप को उठा लिया है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति उस लैपटॉप को अपने बैग में रखता दिखाई दिया.

उस व्यक्ति के मूवमेंट को ध्यान से देखा गया तो पता चला कि वह किस फ्लाइट को पकड़ रहा है. सीआईएसएफ ने उस एयरलाइंस से सभी 129 यात्रियों की सूची मांगी. उनमें से तीन पर संदेह था. उन सभी के नाम गूगल में डाले गए. फिर उनके नाम और अन्य डिटेल लिंक्डइन में मैच कराए गए. इससे पता चल गया कि किस यात्री ने लैपटॉप उठाया था.

Advertisement

सीआईसीएफ के एक्सपर्ट ने तमाम सबूतों के साथ उस प्रोफेसर से पूछताछ की तो उसने लैपटॉप चुराना स्वीकार कर लिया. सीआईएसएफ ने उस प्रोफेसर के घर से लैपटॉप बरामद कर लिया. उस पर चोरी का आरोप लगाया गया है. अब बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उसके घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement