Advertisement

दिल्ली में फीस बढ़ाने के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक, रोहिणी में स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ अभिभावक का आक्रोश फूट पड़ा है. दिल्ली के रोहिणी में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावक फीस में बहुत अधिक इजाफे का आरोप लगा रहे हैं. अभिभावकों ने फीस में बढ़ोत्तरी के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की.

फीस में इजाफे के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक (प्रतीकात्मक तस्वीर) फीस में इजाफे के खिलाफ सड़क पर उतरे अभिभावक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ गई है. स्कूलों की ओर से फीस में किए गए इजाफे के खिलाफ अब अभिभावकों का आक्रोश भी सड़कों पर नजर आने लगा है. दिल्ली के रोहिणी स्थित DPS स्कूल की ओर से फीस में बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतर आए और स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.

हाथों में तख्तियां लिए स्कूल के बाहर जमा हुए अभिभावक फीस में इजाफे का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि 25 अगस्त को सुबह-सुबह ही अभिभावक रोहिणी के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जमा होने लगे थे. अभिभावकों के हाथ में तख्तियां थी जिन पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लिखे हुए थे.

Advertisement

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने फीस में काफी अधिक इजाफा कर दिया है जिसे वहन करने में वे सक्षम नहीं हैं. पिछले छह महीने से फीस में इजाफे का फैसला वापस लेने की मांग की जा रही है. अभिभावकों ने कहा कि फीस वृद्धि का फैसला वापस लेने की मांग को लेकर वे सरकारी अधिकारियों से भी मिल चुके हैं.

अभिभावकों ने कहा कि सबसे मुलाकातें और बातें बेनतीजा ही सिद्ध हो रही हैं. उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. अभिभावकों के मुताबिक सरकारी अधिकारियो की तरफ से हर बार आश्वासन तो दिया गया लेकिन वह महज आश्वासन बनकर ही रह गया.

स्कूल प्रशासन मौन

एक तरफ आक्रोशित अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन मौन है. स्कूल प्रशासन से जुड़े लोग इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. आजतक ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों से बात कर उनका पक्ष जानने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने इसे लेकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.

Advertisement

(रिपोर्ट- राजेश खत्री)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement