Advertisement

'समय पर मिलता इलाज तो बच जाती जान', सास को खोने वाले शख्स ने बताई NDLS भगदड़ की आपबीती

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात को भगदड़ गई. जिससे 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे में बिहार के रहने वाले पप्पू ने अपनी सास को भी खो दिया.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में रिश्तेदार को खोने वाले शख्स ने बताई आपबीती दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में रिश्तेदार को खोने वाले शख्स ने बताई आपबीती
अनमोल नाथ
  • दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ मच गई. जिससे 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस भगदड़ में बिहार के सोनपुर के रहने वाले पप्पू ने अपनी सास को खो दिया. उन्होंने बताया कि अगर उनकी सास को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.

Advertisement

अपनी सास को लेकर दानापुर जा रहे थे पप्पू

हादसे के बाद बदहवास पप्पू ने बताया कि मेरी सास की मौत हो गई. उनकी आयु 50 वर्ष के करीब थी. हम शाम को 4 बजे ही प्लेटफॉर्म पर आ गए थे. हम दिल्ली से बिहार के दानापुर जा रहे थे. दानापुर से सोनपुर जाते और प्लेटफॉर्म 15 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच करीब 9 बजे के आसपास भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग दब गए. 

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: हर घंटे 1500 जनरल टिकटों की बिक्री, एंट्री पॉइंट्स पर कोई जांच नहीं... NDLS पर भगदड़ की वजह आई सामने

जिस वक्त भगदड़ मची उस वक्त पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौजूद नहीं थे. जो लोग दबे हुए थे, उन्हें उनके परिजन ही निकाल रहे थे. मेरी सास भी भगदड़ में दब गई थीं और बेहोश हो गई. लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती और उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. पप्पू के अनुसार रेलवे स्टेशन पर सबकुछ ठीक था. लेकिन अचानक से भीड़ आ गई. जिससे भगदड़ मच गई और लोग दब गए. 

Advertisement

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.'

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भीड़ को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत के बाद, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों और विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रशासन मुस्तैद है. प्रयागराज स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है. प्लेटफार्म पर रेलवे और यूपी पुलिस मोर्चा संभाले हुए है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement