Advertisement

दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत के आसार, अगले 4 दिन बारिश की संभावना

रविवार को 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ छीटें और हल्की बारिश की भी संभावना है. दिल्ली के लोग फिलहाल 40 डिग्री से ऊपर बने तापमान से परेशान हैं.

बारिश की फाइल फोटो (PTI) बारिश की फाइल फोटो (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

दिल्ली के लोग शनिवार को बेहद गर्मी और उमस से परेशान रहे. तापमान लगभग 42 डिग्री तक दर्ज किया गया और उमस के कारण लोग पसीने से तर-बतर देखे गए लेकिन इससे जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन तक (बुधवार तक) दिल्ली में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार को हल्की और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. इससे सामान्य अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में प्रचंड गर्मी के लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण माना जा रहा है जिसके प्रभाव में यहां गर्म हवाएं चल रही हैं और उमस भी अपने अधिकतम स्तर पर है. हालांकि रविवार से सोमवार तक इससे राहत मिलने की संभावना है क्योंकि बारिश की संभावना मजबूत बनी हुई है.

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ छीटें और हल्की बारिश की भी संभावना है. शनिवार को दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि आया नगर में 41.8 डिग्री था. इस सीजन का सबसे गर्म दिन 11 जून को पालम में रिकॉर्ड किया गया जहां का तापमान 48 डिग्री रहा.

निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के 20 जून को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून पहुंचने में हफ्ते भर का समय लग सकता है. दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून है. स्काइमेट वेदर के महेश पालावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर के ऊपर छाए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 24 और 25 जून को आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे दिल्ली के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. अभी यहां कुछ दिनों से 40 डिग्री के ऊपर तापमान है जिससे लोग काफी परेशान हैं.   

Advertisement

प्रदूषण मापने वाली संस्था सफर ने कहा है कि दिल्ली में संभावित बारिश से हवा साफ होने की गुंजाइश है. सफर के मुताबिक दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता मध्यम प्रदूषक के रूप में ओजोन के साथ मध्यम श्रेणी में है. सफर ने कहा है कि अगले दो तीन में दिल्ली में बारिश होती है तो इससे प्रदूषण में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement