Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में सामान्य से ज्यादा बारिश, फिर पानी-पानी होगी राजधानी, 3 दिन का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब आ चुका है, जिसके चलते 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट है. इसके बाद 14 सितंबर से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. आइए जानते हैं बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट.

rain in Delhi rain in Delhi
कुमार कुणाल/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

दिल्ली में मॉनसूनी बरसात खत्म होने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं. 3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. IMD की मानें तो मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब आ चुका है यही वजह है कि 11 से 13 सितंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट है. 14 सितंबर से बारिश कम होगी. वहीं, 15 और 17 सितंबर के बीच इसमें और कमी आएगी.

Advertisement

इसी मौसमी घटना के कारण उत्तरी मध्य प्रदेश (एमपी), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी), पूर्वी हरियाणा और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की उम्मीद है. हाल के मौसम मॉडल के अनुसार, अगले 36-48 घंटों में ये दबाव ऊपरी स्तर की गर्त से टकराने वाला है. इस संपर्क के कारण दबाव जेट स्ट्रीम के मार्गदर्शन में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की ओर इसके आगे बढ़ने से इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी हरियाणा से सटा दिल्ली-एनसीआर इस महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि के मार्ग में है. नतीजतन, निवासियों और स्थानीय अधिकारियों को संभावित गंभीर परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. भारी बारिश से जलभराव, यातायात में बाधा और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब से 13 सितंबर के बीच, बारिश की मात्रा और तीव्रता दोनों चरम पर होने की उम्मीद है, खासकर पश्चिमी यूपी, उत्तरी एमपी, उत्तराखंड और पूर्वी हरियाणा में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

दिल्ली-एनसीआर सहित इन क्षेत्रों को तैयार रहने की जरूरत है, जिससे यात्रा में देरी हो सकती है और दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस मॉनसून में अब तक 913.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के एक्सपर्ट महेश पलावत ने बताया कि इस साल दिल्ली में असामान्य रूप से अधिक संख्या में बारिश के दिन देखे गए हैं. जुलाई में शहर में कम दिन बारिश हुई लेकिन दो या तीन दिनों की भारी बारिश ने कुल बारिश में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी प्रकार, अगस्त में बारिश वाले दिनों की संख्या अधिक रही, जिससे कुल मिलाकर बारिश में वृद्धि हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement